इन 2 ओपनिंग कॉम्बिनेशन को आईपीएल 2023 के लिए आजमा सकती है आरसीबी, आप भी डाल लीजिए एक नजर
इन दो ओपनिंग कॉम्बिनेशन को आईपीएल 2023 के लिए आजमा सकती है आरसीबी, आप भी डाल लीजिए एक नजर

एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाने वाली आरसीबी इस साल हर हाल में आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम करने का सपना देखेगी। फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी साल 2022 में अपने शुरुआती संयोजन के साथ समस्या थी। हालांकि इस साल यह समस्या कुछ हद तक हल होते हुए दिखाई दे रही है

टीम इस साल किन खिलाड़ियों को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतार सकती है। किन खिलाड़ियों को बैकअप में रख सकती है। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आरसीबी ओपनिंग बैट्समैन के रूप में आजमा सकती हैं।

Read More : आईपीएल 2023 में कुछ ऐसी दिखाई दे सकती है केकेआर की मजबूत प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

विराट कोहली और फाक डु प्लेसिस

बता दें कि विराट कोहली और पाक डुप्लेसिस दो ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्होंने आईपीएल 2022 के अपने इस सीजन के कुछ आखरी मुकाबलों में पारी की शुरुआत की थी। इस जोड़ी ने आरसीबी टीम के लिए अपने पहले सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। बता दें कि कोहली काफी लंबे समय से जहां आरसीबी का हिस्सा रहे हैं और टीम के लिए कई बार मैच विनिंग पारियां खेल चुके हैं। तो वहीं डु प्लेसिस ने आईपीएल 2022 में पारी की शुरुआत करते हुए कई अच्छी पारियां भी खेली थी।

अगर आरसीबी कोहली और डुप्लेसिस की जोड़ी को आईपीएल 2023 में अपने 2 सलामी बल्लेबाजों के रूप में जारी रखती है। तो इसमें कोई भी हैरानी की बात नहीं होगी क्योंकि दोनों खिलाड़ियों के पास लीग में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है और दोनों खिलाड़ी टीम को सफलता भी दिला सकते हैं।

फाक डु प्लेसिस और अनुज रावत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने युवा खिलाड़ी अनुज रावत को 3.4 करोड़ की मोटी रकम देकर रिटेन किया है। बता दें की अनुज में आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचों में पाक के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की थी। उन्होंने 8 पारियां खेली थी जिसमें उन्होंने 109.32 के स्ट्राइक रेट के साथ 229 रन बनाए थे। हालांकि आंकड़े कुछ ज्यादा खास नहीं है।

लेकिन रावत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 66 रनों की पारी के दौरान अपनी प्रतिभा का शानदार तरीके से प्रदर्शन किया था अब ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी की टीम इन दोनों सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी को एक बार फिर से मैदान पर उतारती है या नहीं।

Read More : IPL 2023: मुंबई इंडियंस पर आईपीएल 2023 से पहले गिरी गाज, टीम के ये मुख्य खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा सीरीज