RR VS LSG : "अगर हम मध्य चरण में थोड़े होशियार होते....", आर अश्विन ने मैच को लेकर कही ये बड़ी बात
RR VS LSG : "अगर हम मध्य चरण में थोड़े होशियार होते....", आर अश्विन ने मैच को लेकर कही ये बड़ी बात

RR VS LSG : आज आईपीएल 2023 का 26 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया बता दें कि राजस्थान की टीम जहां 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है तो वहीं लखनऊ के समय 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए जिसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम इस स्कोर को हासिल करने में नाकामयाब हुई जिसकी वजह से आरसीबी ने इस मुकाबले को जीत लिया।

Read More : आईपीएल 2023 के लिए ये तीन ओपनिंग कोम्बिनेशन मैदान में उतार सकती है राजस्थान रॉयल्स

आर अश्विन ने दी प्रतिक्रिया

ठीक कर रहे हो। अगर हम मध्य चरण में थोड़े होशियार होते, तो हम उन्हें 10 रन कम पर रोक सकते थे। हमने यहां अभ्यास किया है और यह थोड़ा धीमा लगता है। स्कोर करने के लिए आपको अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने की जरूरत है। अगर हम अच्छी शुरुआत करते हैं, अपनी ताकत वापस लेते हैं, थोड़ा समय देते हैं और शर्तों का सम्मान करते हैं तो हम वहां पहुंच सकते हैं। यह ऐसा स्थान नहीं है

जहां आप पहली गेंद से टी-ऑफ कर सकते हैं। (यहां गति या स्पिन बेहतर है या नहीं) मैंने अपने करियर के इस चरण में तेज गेंदबाजी में अपना हाथ नहीं आजमाया है। लेकिन सच्चाई यह है कि यह एक ऐसी जगह है जहां आपको सही लेंथ हासिल करने की जरूरत होती है, क्योंकि वहां ज्यादा लेटरल मूवमेंट नहीं होता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप स्पिनर हैं या तेज गेंदबाज।

अश्विन ने चटकाएं सबसे ज्यादा विकेट

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा है। लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 154 रन बनाए केएल राहुल और कायल मेयर से लखनऊ को काफी धीमी शुरुआती 7 ओवर में दोनों केवल 45 रन ही जोड़ पाए जिसके बाद दोनों ने गियर बदलाव और अगले 2 ओवर में कितने रन बनाए हालांकि सेना लेट को बढ़ाने के चक्कर में कप्तान राहुल 11वें ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

राहुल ने 32 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। बता दें कि आई उसने 1 रन तो वही दीपक हुड्डा 2 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे कायल ले आई पी एल 2023 में अपना तीसरा अर्धशतक जमाया और वह तुरंत आउट हो गए बता दें कि खिलाड़ी ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की शानदार पारी खेली ।

स्टोइनिस ने 16 गेंदों पर 21 रन तो वहीं पूरन ने 20 गेंदों पर 29 रन बनाने का काम किया कुणाल पांड्या ने 2 गेंदों पर 4 रन तो वही युद्धवीर सिंह ने 1 गेंदों पर 1 रन बनाया। बात अगर गेंदबाजी की करें तो अश्विन ने सबसे ज्यादा दो विकेट ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Read More : आईपीएल 2023 में इस ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जिम्मेदारी