RCB VS MI : आरसीबी को करारी शिकस्त देने के बाद मुंबई टीम की कप्तान ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी की तारीफ़ों के पढ़े कसीदें
RCB VS MI : आरसीबी को करारी शिकस्त देने के बाद मुंबई टीम की कप्तान ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी की तारीफ़ों के पढ़े कसीदें

महिला आईपीएल में आज हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के बीच एक शानदार टक्कर देखने को मिली। जहां स्मृति की कप्तानी से सजी आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो वही मुंबई को जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में मैदान पर उतरी मुंबई की टीम ने 9 विकेट के रहते हुए आसानी से इस लक्ष्य को अपने नाम करके इस लीग के दूसरे मुकाबले में जीत को दर्ज कर लिया है। जीत के बाद मुंबई की टीम की कप्तान ने बड़ा बयान दिया हैं।

Read More : माइंड गेम के किंग हैं महेंद्र सिंह धोनी, पहले आईपीएल ऑक्शन में सचिन-गांगुली जैसे दिग्गज भी रह गए थे उनसे पीछे

हरमनप्रीत कोर का बड़ा बयान

आरसीबी को पटखनी देने के बाद मुंबई की टीम की कप्तान ने बयान दिया है कि,

“मुझे लगता है कि बल्लेबाजी भी वैसी ही थी, हमने पहले मैच में आज की तुलना में बेहतर गेंदबाजी की, लेकिन हमने अच्छा किया कि उन्हें छोटे स्कोर तक सीमित कर दिया। हमने पीछा करने के लिए खुद का समर्थन किया, टीम में हर कोई इसे अपने तरीके से करने के लिए खुश है और वे इसका आनंद ले रहे हैं। टी20 में (धीमी ओवर गति पर) ऐसा होता है, आपको गेंदबाजों को वह अतिरिक्त मिनट देने की जरूरत होती है।”

मुंबई में जीता मुकाबला

156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई की शुरुआत काफी अच्छी हुई । टीम की सलामी बल्लेबाज आशिका भाटिया ने जहां 19 गेंदों पर 23 रन बनाए तो नेट शिवर ने बेहतरीन अर्धशतकीय 55  रनों की पारी खेली वहीं हिली मैथ्यूज ने भी शानदार 77 रन बनाएं हालाकिं हिली अपना शतक पूरा करने से चूक गयी। वहीँ बात अगर गेंदबाजी की करें तो आरसीबी के लिए एक विकेट प्रीति बोस ने लिया हैं।

rEAD More : IPL 2023 Schedule: आईपीएल 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए कब कहां खेली जाएगी दुनिया की सबसे बड़ी लीग