जसप्रीत बुमराह के आईपीएल खेलने पर मंडराया खतरा, डॉक्टर ने दी सख्त हिदायत
जसप्रीत बुमराह के आईपीएल खेलने पर मंडराया खतरा, डॉक्टर ने दी सख्त हिदायत

भारतीय टीम के सुपर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। पहले वह चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए थे। उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। हाल ही में ऐसी खबरें आ रही है कि शायद बुमराह को आईपीएल से भी बाहर किया जा सकता है। वहीं क्या है बुमराह के टीम से बाहर होने के पीछे का राज क्या है उनके स्वास्थ्य का ताजा अपडेट चलिए देते हैं

Read More: IND VS AUS W : भारतीय टीम को सेमीफइनल में हराकर ख़ुशी से गदगद हुई मेग लैनिंग, अपनी साथी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कहीं बड़ी बात

डॉक्टर ने दी खिलाड़ी को सर्जरी की सलाह

ईएसपीएनक्रिकइन्फो एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह को पीठ की सर्जरी का सुझाव दिया गया है। बता दें कि इसी के साथ यह भी बताया गया है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं 7 जून से द ओवल के मैदान पर खेली जाने वाली इस सीरीज में बुमराह के बिना टीम इंडिया काफी कमजोर दिखाई देगी। फिलहाल बता दें कि बुमराह इस समय बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में अपना इलाज करा रहे हैं तो ठीक ना होने की वजह से ही डॉक्टरों का कहना है कि बुमराह को पूरी तरीके से स्वस्थ होने के लिए पीठ की सर्जरी करानी पड़ेगी।

खिलाड़ी के साथ हुई जल्दबाजी

बता दें कि बुमराह के फिटनेस के बारे में बिना जाने समझे भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उतार दिया था। उस मैच में खेलने के बाद गुमराह पूरी तरीके से चोटिल हो गए। जो चोट ठीक होने में सिर्फ 2 महीने का समय लगता है उस चोट को ठीक होने के लिए करीब 6 से 7 महीने का समय लग चुका है। इतना ही नहीं बुमराह से बिना स्वास्थ्य का अपडेट मांगे ही बीसीसीआई ने उनका नाम टी-20 वर्ल्ड कप में भी शामिल कर दिया था।

चेतन शर्मा के बयान से फैली

बता दें कि हाल ही में ज़ी न्यूज़ द्वारा किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने बयान दिया था कि

“भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस का इंजेक्शन लेते हैं.”

बता दें कि चेतन शर्मा के स्टिंग ओपरेशन होने बाद ही इसपर चर्चा तेज हो गयी हैं।

Read More : गुमनाम हुआ भारतीय टीम का ये खिलाड़ी, मुश्किल है वापसी की राह अब संन्यास ही है आखिरी रास्ता