RCB VS KKR : ” शुरुआती विकेट गंवाने के बाद शुरुआती दौर में लड़कों ने… ” लीग की पहली जीत के बाद केकेआर के कोच का बड़ा बयान
By Manika Paliwal On April 7th, 2023

RCB VS KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2023 का नौवां मुकाबला खेला गया। लगभग 3 सालों के बाद केकेआर के होम ग्राउंड पर खेले गए मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद नाइट राइडर्स को 7 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का टारगेट आरसीबी को दिया
जवाब में मैदान पर उतरी आरसीबी की टीम महज 123 रन बनाकर ही ढेर हो गई। जिसके बाद केकेआर ने इस मुकाबले को 81 रनों के बड़े अंतर के साथ अपने नाम किया बता दें कि केकेआर नए सीजन की पहली जीत को दर्ज करा है।
चन्द्रकांत पंडित ने दिया बड़ा बयान
केकेआर की इस सीजन में पहली जीत के बाद टीम के कोच ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि,
“यह एक अच्छी जीत है। शुरुआती विकेट गंवाने के बाद शुरुआती दौर में लड़कों ने जिस तरह का जज्बा दिखाया है। अच्छा संकेत है कि हमने 200 से अधिक का स्कोर बनाया। हमें उम्मीद थी कि पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी लेकिन आपको बोर्ड पर रन चाहिए। शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए बधाई देनी होगी। “
नी ने और नवागंतुक ने समर्थन प्रदान किया
कोच ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,
“वरुण ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, यहां तक कि सनी ने भी। और नवागंतुक ने समर्थन प्रदान किया। हमने उसे ट्रायल मैचों में देखा और जिस तरह से उसने गेंदबाजी की उससे हम बेहद खुश थे। वह हवा के माध्यम से तेज है, चुनना मुश्किल है। वह अनुभवहीन है लेकिन बहुत अच्छा रवैया दिखाता है।”
केकेआर ने जीता आईपीएल का पहला मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को एक अच्छी शुरुआत मिली। टीम के लिए गुरबाज ने जहां 44 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली तो वही वेंकटेश ने 7 गेंदों में 3 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए मनदीप शून्य पर आउट हो गए तो वहीं नीतीश राणा 5 गेंदों में 1 रन बना पाए तो वही टीम के लिए रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। हालांकि आंद्रे रसेल छूने पर ही अपना विकेट गंवा बैठे
तो वही ठाकुर ने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रनों की पारी खेलकर कोलकाता को 204 रन देने में बड़ी भूमिका निभाई। केकेआर के लिए उमेश ने नाबाद 6 रन बनाए । भैया के बाद गेंदबाजी की करें तो बेंगलुरु के लिए डेविड विली और करण शर्मा ने दो-दो विकेट लेने का काम किया।