RCB VS GG : ब्रेबॉन पाटिल स्टेडियम में आमने सामने होंगी लीग की दो कमजोर टीमें, जानें क्या होगा मौसम और पिच का मिजाज
RCB VS GG : ब्रेबॉन पाटिल स्टेडियम में आमने सामने होंगी लीग की दो कमजोर टीमें, जानें क्या होगा मौसम और पिच का मिजाज

RCB VS GG : मुंबई के ब्रेबॉन पाटिल स्टेडियम में अगला मुकाबला आरसीबी बनाम गुजरात के बीच देखने को मिलेगा। स्मृति मंधाना की कप्तानी से सजी आरसीबी की टीम इस मुकाबले को जीतकर इस लीग में अपनी दूसरी जीत को हासिल करने की जहां पूरी कोशिश करेगी तो वही गुजरात की कप्तान स्नेह राणा भी इस लीग में अपनी दूसरी जीत हासिल करने के लिए ताबड़तोड़ मेहनत करती हुई दिखाई देंगी। क्या होगी इस मुकाबले में वेदर और पिच रिपोर्ट चलिए बताते हैं।

Read More : UPW vs RCB : मुंबई के इस स्टेडियम में खेला जाएगा यूपी और आरसीबी के बीच अगला मुकाबला, इस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट

पिच रिपोर्ट

तेज गेंदबाजों को यहां पर काफी मदद मिलने वाली है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 150 रन बना लेती है। दूसरी टीम पर दबाव बन सकता है पिच में काफी उछाल है लेकिन अगर बल्लेबाज भी टीम शुरुआती छह विकेट बचा ले तो गेंदबाज टीम पर भारी पड़ सकती है यहां का आउटफील्ड भी तेज होगा तेज गेंदबाज लय से भटके तो खूब रन लुटा सकते हैं।

वेदर रिपोर्ट

ब्रेबॉन पाटिल स्टेडियम के मौसम के बारे में करें तो 18 मार्च को गर्मी रहने वाली है। तापमान 26 डिग्री से 37 डिग्री तक रहने वाला है मैच में बारिश होने की संभावना दूर-दूर तक नहीं है। इसका मतलब है कि विमिंस प्रीमियर लीग के इस मुकाबले में किसी भी प्रकार की कोई भी रुकावट नहीं आएगी।

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कासत, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (w), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह

गुजरात जायंट्स महिला: सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, किम गर्थ, सुषमा वर्मा (डब्ल्यू), दयालन हेमलता, स्नेह राणा (सी), तनुजा कंवर, मानसी जोशी

Read More : DEL VS MI : हरमनप्रीत कौर की टीम के आगे फुस्स हुई दिल्ली कैपिटल्स,मुंबई ने DC को 8 विकेट से हराकर लीग में दर्ज की तीसरी बड़ी जीत