RCB VS Mi : लीग के दूसरे मुकाबलें में हारी आरसीबी, मुम्बई इंडियंस ने मुकाबला जीतकर हासिल किए दो अंक
RCB VS Mi : लीग के दूसरे मुकाबलें में हारी आरसीबी, मुम्बई इंडियंस ने मुकाबला जीतकर हासिल किए दो अंक

MI VS RCB : महिला प्रीमियर लीग का 19 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच देखने को मिला। बता दें कि दोनों टीमों के बीच में मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर निर्धारित होकर खेलते हुए 125 रन बनाए तो वही उसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने मैदान उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने इस स्कोर को बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया और जीत अपने नाम की।

Read More :  GG VS UP: ” मुझे उन्हें हमारे लिए अच्छा स्कोर करने का श्रेय देना चाहिए…”, यूपी से मुकाबला हारने के बाद गुजरात टीम ने दिया बड़ा बयान

125 रन सिमटी आरसीबी

पहले बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत बिल्कुल खास नहीं रही जहां टीम की कप्तानी स्मृति मंधाना 24 गेंदों में 25 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठी थी तो वहीं सोफी डिवाइन तूने पर ही अपना विकेट गंवा बैठी। टीम के लिए एलिस पैरी ने 38 गेंदों में 29 रन बनाए आरसीबी के लिए कनिका आहूजा ने 13 गेंदों पर 12 रन बनाए तो वही रिचा घोष ने 13 गेंदों पर 29 रन बनाने का काम किया।

श्रेयांका पाटील ने 4 रन मेघना ने 2 रन दिशा ने 2 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। वही बात अगर मुंबई की तरफ से गेंदबाजी की करें तो अमेलिया कैर ने 3 विकेट नेट सीवर ने दो विकेट वही वोग भी 2 विकेट लेने का काम किया।

मुंबई इंडियंस ने जीता मुकाबला

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत ठीक-ठाक हुई टीम के लिए सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यू ने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए। टीम के लिए यास्तिका भाटिया ने 26 गेंदों पर 30 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। मुंबई इंडियंस के लिए नेट सीवर ने 7 गेंदों पर 13 रन बनाने का काम किया। नेट के आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर भी अपना विकेट गंवा बैठे बता दें कि आज के इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला नहीं चला उन्होंने टीम के लिए 2 रनों का योगदान दिया। टीम के लिए अमेलिया कैर ने।। रन बनाए तो वही पूजा 19 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठी। वहीं टीम के लिए वोग शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठी।

 

Read More : GG VS UP : स्नेह राणा की एक बेवफूफी ने टीम को हरवाया जीता हुआ मैच, धड़कन रोक देने वाले इस मुकाबले में यूपी ने जीता मुकाबला