GG VS UP: " मुझे उन्हें हमारे लिए अच्छा स्कोर करने का श्रेय देना चाहिए...", यूपी से मुकाबला हारने के बाद गुजरात टीम ने दिया बड़ा बयान
GG VS UP: " मुझे उन्हें हमारे लिए अच्छा स्कोर करने का श्रेय देना चाहिए...", यूपी से मुकाबला हारने के बाद गुजरात टीम ने दिया बड़ा बयान

GG VS UP: वुमंस प्रीमियर लीग में आज गुजरात लायंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात में अपने निर्धारित 20 ओवर्स को खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए हैं। जवाब में मैदान पर उतरी यूपी की टीम इस लक्ष्य को आखिरी दम तक परिश्रम करते हुए स्कोर को हासिल कर लिया।

Read More : WPL 2023 Auction: करोड़ो की बोली लगने बाद कैसा था स्मृति मंधाना का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

स्नेह राणा ने दिया बड़ा बयान

मुकाबला हारने के बाद गुजरात की कप्तान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि,

“लड़कियां कमाल की थीं, उन्होंने काफी अच्छी क्रिकेट खेली। मुझे उन्हें हमारे लिए अच्छा स्कोर करने का श्रेय देना चाहिए। मुझे लगता है कि लड़कियों ने वही किया है जो उन्हें करने को कहा गया है। गेंदबाज भी अच्छे थे, किम और गार्डनर। (हेमलता की पारी पर) उसने आज शानदार पारी खेली, मेरा मतलब है कि वह आज सहज थी। (ऑन ग्रेस हैरिस) वह एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी हैं। कुछ भी छोटा और उसके क्षेत्र में, निश्चित रूप से निकल जाएगा।”

यूपी से हारी गुजरात की टीम

गुजरात में यूपी के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा है टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात में निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए गुजरात की शुरुआत काफी अच्छी थी। सोफिया डंकलें और एल वॉल्वोर्डस ने पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। एल वॉल्वोर्डस ने 17 और सोफिया ने 23 रन बनाए।हरलीन कौर ने 4 रनों का योगदान इन कोरिया तो वहीं इसके बाद दयानंद हेमलता और एश्ले गार्डनर ने 61 गेंदों ने 93 रन की साझेदारी निभाई।

हेमलता ने 23 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 रन तो वही गार्डनर ने 39 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया। टीम के लिए अश्विनी कुमारी 5 रन ही बना पाए तो वहीं सुषमा वर्मा ने 8 रन किम गर्थ ने 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया वही बात अगर गेंदबाजी की करें तो पार्टी और राजेश्वरी ने दो-दो विकेट लिए तो वही अंजलि और सूफी एक-एक विकेट लेने में कामयाब हुई।

Read More : WPL 2023 Auction: ऋचा घोष के लिए इस फ्रेंचाइजी ने खाली किया अपना पर्स, अंबानी के अरमानों पर फेरा पानी