GG VS UP : स्नेह राणा की एक बेवफूफी ने टीम को हरवाया जीता हुआ मैच, धड़कन रोक देने वाले इस मुकाबले में यूपी ने जीता मुकाबला
GG VS UP : स्नेह राणा की एक बेवफूफी ने टीम को हरवाया जीता हुआ मैच, धड़कन रोक देने वाले इस मुकाबले में यूपी ने जीता मुकाबला

GG VS UP: वुमंस प्रीमियर लीग में आज गुजरात लायंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात में अपने निर्धारित 20 ओवर्स को खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए हैं। जवाब में मैदान पर उतरी यूपी की टीम इस लक्ष्य को आखिरी दम तक परिश्रम करते हुए स्कोर को हासिल कर लिया।

Read More : WPL Auction 2023: भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर पर इस टीम ने लुटाए करोड़ों, गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में ही माहिर

गुजरात में यूपी के सामने रखा 179 रनों का लक्ष्य

गुजरात में यूपी के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा है टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात में निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए गुजरात की शुरुआत काफी अच्छी थी। सोफिया डंकलें और एल वॉल्वोर्डस ने पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। एल वॉल्वोर्डस ने 17 और सोफिया ने 23 रन बनाए।हरलीन कौर ने 4 रनों का योगदान इन कोरिया तो वहीं इसके बाद दयानंद हेमलता और एश्ले गार्डनर ने 61 गेंदों ने 93 रन की साझेदारी निभाई।

हेमलता ने 23 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 रन तो वही गार्डनर ने 39 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया। टीम के लिए अश्विनी कुमारी 5 रन ही बना पाए तो वहीं सुषमा वर्मा ने 8 रन किम गर्थ ने 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया वही बात अगर गेंदबाजी की करें तो पार्टी और राजेश्वरी ने दो-दो विकेट लिए तो वही अंजलि और सूफी एक-एक विकेट लेने में कामयाब हुई।

यूपी ने जीता मुकाबला

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी यूपी की टीम की शुरूआत काफी ज्यादा खराब हुई जहां टीम के कप्तान एलिसा हेली 8 गेंदों पर 12 रन बना पाई तो वही देविका ने 8 गेंदों पर 7 रन बनाने का काम किया टीम के लिए किरण ने 4 गेंदों पर 4 रन ही बना पाए। टीम के लिए ताहिला ने अर्धशतकीय पारी खेली और 57 रन बनाएं। वहीं दीप्ति शर्मा ने 6 रन बनाएं। वहीं यूपी के लिए हाई स्कोरर रही ग्रेस हेरिस ने 72 रनों की पारी खेली। सिमरन शेक ने 1 रन तो वही सोफी ने 19 रन का योगदान टीम को दिया।

Read More : DC VS GT : गुजरात से करारी शिकस्त के बाद गुस्से से तिलमिलाई दिल्ली की कप्तान मेग ने बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार