GT vs MI: गुजरात के गेंदबाजों के आगे मुंबई ने टेके घुटने, जीटी ने 55 रनों से मुंबई को चटाई धूल

By Manika Paliwal On April 25th, 2023

GT vs MI: गुजरात के गेंदबाजों के आगे मुंबई ने टेके घुटने, जीटी ने 55 रनों से मुंबई को चटाई धूल

MI VS GT : आईपीएल का 35 वां मुकाबला आज गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला गया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने निर्धारित ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके बाद मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम को हासिल करने में नाकाम रही और गुजरात में मुकाबले में जीत को अपने नाम किया।

Read More : MI VS CSK : “जो अंदर बोलता हूं वो ये नहीं मानते”, आईपीएल में लगातार दूसरी हार के बाद बौखलाएं रोहित शर्मा, 2 खिलाड़ियों को बताया हार का दोषी

गुजरात में मुंबई को जीत के लिए दिया बड़ा लक्ष्य

गुजरात जॉइंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 208 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। निर्धारित 20 ओवर में गुजरात की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए आईपीएल के इतिहास में गुजरात का सबसे बड़ा स्कूल है इससे पहले कोलकाता के खिलाफ इसी सीजन में 200 रनों का स्कोर बनाया था। आपको बता दें कि गुजरात के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 4 रन तो वही गिल ने 56 रनों की पारी खेली

हार्दिक पांड्या ने 13 रन विजय शंकर ने 19 रन तो वही डेविड मिलर ने 40 रन अभिनव ने 42 राहुल तेवतिया ने वही राशिद खान 2 रन बनाकर नाबाद रहे। बात अगर मुंबई की तरफ से गेंदबाजों की करें तो अर्जुन तेंदुलकर रैली को एक-एक विकेट हासिल हुआ तो वही पीयूष चावला ने 2 विकेट लेने का काम किया

गुजरात से हारी मुंबई इंडियन

208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी ज्यादा खराब थी। टीम के कप्तान यानी कि रोहित शर्मा 2 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे तो वह ईशान किशन 13 रन बनाकर आउट हो गए /टीम के लिए कैमरून ने 33 रनों की पारी खेली वही तिलक वर्मा ने 2 रन सूर्यकुमार यादव ने 23 रन वहीं मुंबई के लिए टीम डेविड अपना खाता भी नहीं खोल पाए। टीम के लिए निहाल वाधवा 40 चावला ने 18  रन बनाने का काम किया अर्जुन तेंदुलकर ने 13  रन जैसन ने 3 रन बनाएं। वहीं अगर बाद गुजरात की तरफ से गेंदबाजों की करें तो हार्दिक पांड्या को एक विकेट राशिद खान को दो विकेट नूर अहमद ने सबसे ज्यादा यानी कि 3 विकेट लेने का काम किया है।

Read More : MI VS PBKS : “मुझे नहीं लगता कि मुझे मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए”, मुंबई को उनके घर में धूल चाटने के लिया कप्तान ने कहा- मुझे ज्यादा लड़के डिज़र्व….