MI VS DC : "हैदराबाद और मुंबई के बीच होगी अगली भिड़ंत, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
MI VS DC : "शायद उम्मीद थी कि यह 2-3 चौके मारने के लिए ...." सीजन की पहली जीत पर मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

MI VS DC : इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस को आखिरकार दो मुकाबलों में करारी शिकस्त के बाद तीसरे मुकाबले में जीत का स्वाद चखने को मिल ही गया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई 11 अप्रैल की रात को खेले गए दिल्ली कैपिटल के खिलाफ मुकाबले में उन्हें उनके गढ़ में यह करारी शिकस्त दी है। जहां मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। वहीं दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 172 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर 6 विकेट से जीत को अपने नाम किया।

Read More : RCB vs LSG: आरसीबी बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगी जोरदार टक्कर, जानें किसे मिलेगी बेंगलुरु की पिच पर सबसे ज्यादा मदद

कैमरून ग्रीन ने दिया बड़ा बयान

“शायद उम्मीद थी कि यह (खेल) काफी पहले खत्म हो जाएगा, लेकिन खुशी है कि हम सही पक्ष पर समाप्त हुए। मैं ऐंठन (आखिरी गेंद) नहीं चाहता था, हेलमेट उतार दिया और मुझे पता था कि वहां दो थे और शुक्र है कि यह छूट गया। बातचीत (जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया) 2-3 चौके मारने के लिए थी और शुक्र है कि यह काम कर गया।”

आप ऐसे क्षणों का इंतजार कर रहे हैं

खिलाड़ी ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

वहां निश्चित रूप से दबाव था, लेकिन यह बहुत मजेदार था, दस ओवर पाने के लिए, मेरा मतलब है कि आप ऐसे क्षणों का इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद है कि यह (जीत) हमारे अभियान को किकस्टार्ट करेगा। मुझे पता था कि मैं इसे बनाने वाला था और थ्रो ऊंचा था और मुझे पता था कि जब गेंद टिम के छोर पर जाएगी तो वह (टिम डेविड) अपने डाइव से इसे बनाने वाला था।

मुंबई इंडियंस ने जीता सीजन का पहला मुकाबला

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी अच्छी रही। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली तो ही ईशान किशन ने भी 26 गेंदों पर 31 रन बनाने का काम किया। टीम के लिए 41 रन बनाए तो वही सूर्यकुमार यादव का बल्ला आज भी मैदान पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाया बता दें कि मुंबई के लिए टीम डेविड ने 13। रन तो वहीं आखिरी में कैमरन ग्रीन ने 17 रन बनाएं

Read More : WPL GG VS MI : मुंबई इंडियंस की शानदार जीत को देख ख़ुशी से झूम उठी टीम की मालकिन नीता अंबानी, इस बल्लेबाज को दिया जीत का श्रेय