RCB vs LSG: आरसीबी बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगी जोरदार टक्कर, जानें किसे मिलेगी बेंगलुरु की पिच पर सबसे ज्यादा मदद
By Manika Paliwal On April 10th, 2023

RCB VS LSG : इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां मुकाबला सोमवार यानी कि 10 अप्रैल को खेला जाएगा। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच देखने को मिलेगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह बैठक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा । इस मुकाबलें के दौरान कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज आइए जानते हैं।
पिच रिपोर्ट
अगर हम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच के बारे में बात करें तो यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलेगी। वहीं इस मैदान में बड़े-बड़े स्कोर बनाना काफी आसान होता है इस वजह से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लेती है जबकि इस मैदान पर आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर आरसीबी का है। जहां 2013 में टीम ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेलते हुए 263 रन बनाए थे
वही फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम चिन्नास्वामी में 3 घरेलू मैच खेलेगी जिसकी शुरुआत लखनऊ के खिलाफ से होगी। वहीं अगर लीग में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो लखनऊ तीन मुकाबलों में से एक हार और जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है जबकि आरसी भी दो मुकाबले खेलकर एक हार के साथ सातवें नंबर पर है।
वेदर रिपोर्ट
बात अगर आरसीबी और लखनऊ के बीच होने वाले इस मुकाबले में वेदर की करें तो मौसम विभाग के मुताबिक बेंगलुरु का मौसम 20 डिग्री से 33 डिग्री सेल्सियस जाने की संभावना है। बारिश का दूर-दूर तक कोई भी आसार दिखाई नहीं दे रहा है जिसकी वजह से खिलाड़ियों को किसी भी तरीके की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
RCB : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, आकाश दीप
इम्पैक्ट प्लेयर: अनुज रावत
लखनऊ सुपरजाएंट्स 11: काइल मेयर्स, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, रोमारियो शेफर्ड, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई.
इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी
Read More : IND Vs AUS : चौथे दिन लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 362/4, शतक के बेहद करीब हैं विराट कोहली