MI vs KKR: सूर्यकुमार यादव ने बताई पूरी सच्चाई बतौर कप्तान मैदान में कब वापसी करेंगे रोहित , ईशान की जगह इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए आएं नजर
By Manika Paliwal On April 17th, 2023

KKR VS MI : आईपीएल 2023 का 22वां मुकाबला केकेआर बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। मैच के दौरान मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया इस दौरान केकेआर ने शानदार बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। इस दौरान रनों की शानदार पारी खेली। लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज ने अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के भी लगाए।
सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान
“डगआउट में हमारी बातचीत हुई थी, हमें बस पिछले गेम से गति बनाए रखनी थी और लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे खेल खत्म करना अच्छा लगता लेकिन जिस तरह से चीजें हुईं उससे बहुत खुश हूं। दोपहर में मुझे लगा कि विकेट थोड़ा सूखा है लेकिन जिस तरह से लोगों ने बल्लेबाजी की वह शाम को जम गया। वानखेड़े में, 180-190 काफी पीछा करने योग्य है और इशान ने हमें अच्छी शुरुआत दी।
(उनके फॉर्म पर) मैंने आराम किया और विकेट के लिए आसानी से चल दिया, पहली 6-7 गेंदों के लिए अपना समय लिया। और फिर मैंने सोचा कि अगर मेरी नजर अंदर आ जाए तो मैं इसे आगे ले जा सकता हूं। बिल्कुल, हमें पहले 7-10 ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है और बाद में हमें पता चलता है कि हमारे पास किस तरह की मारक क्षमता है। हमने आज भी ऐसा ही किया और उम्मीद है कि हम इसे अगले कुछ मैचों में भी जारी रखेंगे। (पीयूष चावला पर) वह उनकी तरफ से एक पौराणिक जादू था, वह दबाव में अपना हाथ ऊपर रखता है और वह एक महान चरित्र है।:
मुंबई ने जीता मुकाबला
186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई की शुरुआत ठीक ठाक रही टीम के लिए रोहित शर्मा ने 13 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली थी तो वहीं आज इशान किशन का बल्ला मैदान पर चलते हुए दिखाई दिया खिलाड़ी ने 25 गेंदों पर 58 रन बनाए तो वही टीम के लिए तिलक वर्मा ने 25 गेंदों पर 30 रन बनाने का काम किया
हालांकि आज सूर्यकुमार यादव की भी एक तूफानी पारी दिखाई दी और उन्होंने 43 बनाकर मुंबई को जीत के स्कोर पर ले जाने में काफी मदद की वहीं टीम के लिए टीम डेविड ने।। रन बनाए।