DC VS RR : "जब आप 200 का पीछा कर रहे होते हैं तो....., हार के बाद गुस्से से बौखलाएं DC के कप्तान, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा
DC VS RR : "जब आप 200 का पीछा कर रहे होते हैं तो....., हार के बाद गुस्से से बौखलाएं DC के कप्तान, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

DC VS RR : आईपीएल 2023 का 11 वां मुकाबला राजस्थान वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स के बीच में गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने राजस्थान को 57 रनों से करारी हार दी है। तो वहीं इस हार के बाद दिल्ली को आईपीएल सीजन 16 के लगातार तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद बोर्ड ने की कप्तानी से सजी टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर आ चुकी है। वहीं जीत के साथ ही पिछले साल की रन अप पीने दो बार जीत का स्वाद चखा है।

Read More :  IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स में डेविड वार्नर के साथ कौन होगा दूसरा सलामी बल्लेबाज, रिकी पोंटिंग ने दिया ये जवाब

हार के बाद डेविड वार्नर ने दिया बड़ा बयान

“जब आप 200 का पीछा कर रहे होते हैं तो आपको अच्छी शुरुआत करनी होती है। ट्रेंट बोल्ट से श्रेय नहीं ले सकते। वह बहुत अच्छा था। यह सिर्फ अपने कौशल को क्रियान्वित करने के बारे में है। कल शाम हमारे पास कुछ चॉप ऑन थे। हम पेशेवर हैं। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। क्षेत्ररक्षकों को हिट करना निराशाजनक है। हमारा एक स्ट्राइक गेंदबाज भी नीचे गया। बस योजना पर नहीं गया।”

राजस्थान से हारी दिल्ली कैपिटल्स

200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरूआत काफी ज्यादा खराब नहीं जहां टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ खाता भी नहीं खोल पाए तो वही मनीष पांडे 200 पर अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए रिलीज तू ने 14 रन बनाए

तो वहीं ललित यादव 38 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। अक्षर पटेल पावेल ने भी 2 रन बनाने का काम किया इनके लिए एक पारी खेली और अपनी लाज बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उसके बावजूद भी वह टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब साबित रहे। बताने की टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने 65 रन बनाए।

Read More : इन 3 Best Players को T20 में आंका गया कम, मौका मिलता तो मचा देते बवाल