KKR VS SRH : हैदराबाद से मिली करारी हार के बाद भड़के नितीश राणा, गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा ,कह डाली ये बड़ी बात

By Manika Paliwal On April 15th, 2023

KKR VS GT : "मुझे नहीं लगता कि नतीजा कुछ अलग होगा...", गुजरात से मिली शिकस्त के बाद गुस्से से बौखलाएं नितीश राणा बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

KKR VS SRH : आईपीएल 2023 के 16 वे सीजन का 19वां मुकाबला केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड यानी ईडन गार्डन में हुआ इस मैच में कोलकाता के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जहां उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए निर्धारित 20 ओवर में 229 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में नीतीश राणा हो रिंकू सिंह की तूफानी पारी भी काम नहीं आई बहुत ही आसानी से हैदराबाद ने इस मुकाबले को जीत लिया

Read More : इन 2 ओपनिंग कॉम्बिनेशन को आईपीएल 2023 के लिए आजमा सकती है आरसीबी, आप भी डाल लीजिए एक नजर

हार के बाद केकेआर टीम के कप्तान का बयान

“रन चेज पर तारीफों के लिए शुक्रिया। मुझे लगता है कि हमने जिस तरह से गेंदबाजी की वह योजना के मुताबिक नहीं थी। कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट कैसा था, यह 230 विकेट नहीं था। किसी दिन आपको रिंकू जैसी पारी मिलेगी, लेकिन हर दिन नहीं। हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, हम खेल को गहराई तक ले जाना चाहते थे और फिर आप कभी नहीं जान पाएंगे। होम एडवांटेज एक बात है, लेकिन हम जानते हैं कि ईडन गार्डन्स की पिचें हमेशा इसी तरह से खेलती हैं,

हमें उम्मीद थी कि यहां 200 का स्कोर बराबर होगा और हम इस तरह से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन हमें बेहतर गेंदबाजी करने की जरूरत है। आज, यहां तक ​​कि मुख्य गेंदबाज भी रन के लिए जा रहे थे, लेकिन मैं बहुत आलोचनात्मक नहीं हो सकता क्योंकि ये वही गेंदबाज हैं जो मुझे एक दिन जीत दिलाएंगे। हमने जो लड़ाई दिखाई उससे बहुत खुश हूं लेकिन अगर हमें दो अंक भी मिल जाते तो यह और अच्छा होता”

केकेआर ने हारा मुकाबला

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी कोलकाता की टीम की शुरूआत काफी ज्यादा खराब थी। टीम के लिए जहां के सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 3 गेंदों पर अपना विकेट गंवा दिया तो वही जगदीश ने 21 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली थी उनके लिए वेंकटेश अय्यर ने 11 गेंदों पर 10 रन था वही सुनील नरेन शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे हालांकि केकेआर के लिए आंद्रे रसैल ने 6 गेंदों पर 3 रन बनाने का काम किया तो वही टीम के कप्तान नितीश राणा ने एक जुझारू पारी खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई बता रहे हैं

कि नीतीश 75 रन बनाए तो वहीं रिंकू सिंह 58  रन बनाने में कामयाब हुए। शार्दुल ठाकुर ने 12 , रन बनाएं।  वहीँ बात अगर गेंदबाजी की करें तो मार्को और मयंक को 2 -2 विकेट जबकि भुवनेश्वर और नटराजन को 1-1 विकेट हासिल हुआ।