RR VS GT : अहमदाबाद में संजू-हेटमायर के नाम की आयी आंधी, गुजरात के जबड़े से छीना मुकाबला 3 विकेट से जीत को किया अपने नाम
By Manika Paliwal On April 16th, 2023

RR VS GT : आईपीएल के 23वें मुकाबले में गत वर्ष की चैंपियन नहीं गुजरात और राजस्थान के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जहां राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया गुजरात में 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर जहां 177 रन बनाए तो वहीं राजस्थान को जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य मिला। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान पर उतरी मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम ने बहुत ही आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर जीत को हासिल किया।
राजस्थान को मिला मुश्किल लक्ष्य
गुजरात टाइटस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए तो वही राजस्थान को जीतने के लिए 178 रनों का लक्ष्य मिला है कि गुजरात के लिए सबसे ज्यादा डेविड मिलर ने 46 और गेल ने 45 रनों की पारी खेली तो वही हार्दिक पांड्या ने 28 अभिनव ने 27 और साईं सुंदरम ने 20 रन बनाने का काम किया।
रिद्धिमान साहा ने चारा राशिद खान ने 1 रन बनाया तो वही राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी की और उन्होंने चार ओवर में 25 रन देते हुए 2 विकेट लिए वहीं ट्रेंट बोल्ट और एडम जंपा यूज़वेंद्र चहल को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
राजस्थान ने जीता मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत बिल्कुल विश्वास नहीं है कि टीम के लिए सस्ती जयसवाल जहां 1 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठे तो वही टीम के लिए जोस बटलर खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे।
वही राजस्थान के लिए देवदत्त ने 25 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली इसके बाद मोर्चा संभालते हुए टीम के कप्तान यानी कि संजू सैमसन 60 रन बनाएं। रियान पराग ने 5 रन बनाएं। धुव ने 18 अश्विन 10 रन बनायें। वहीँ टीम के लिए हेटमायर ने विनिंग पारी खेलते हुए नाबाद 56 रन बनाएं।
Read More : PBKS VS GT : मोहित शर्मा को मिला MOM का ख़िताब, बताया किस तरह हार्दिक से बातचीत कर मिला बेहद फायदा