PBKS VS GT : मोहित शर्मा को मिला MOM का ख़िताब, बताया किस तरह हार्दिक से बातचीत कर मिला बेहद फायदा
PBKS VS GT : मोहित शर्मा को मिला MOM का ख़िताब, बताया किस तरह हार्दिक से बातचीत कर मिला बेहद फायदा

PBKS VS GT : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली में आईपीएल 2018 मुकाबला खेला गया। बता दें कि इस मैदान पर पंजाब की टीम और गुजरात के बीच में शानदार भिड़ंत देखने को मिली। जहां गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए।

सबसे ज्यादा मैथ्यू ने 36 रन बनाए तो वही सभी बल्लेबाज मैदान पर फ्लॉप दिखाई दिए वहीं गुजरात के लिए सबसे ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी गिल ने की। गुजरात की तरफ से 4 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया गया।

Read More : ये है क्रिकेट की दुनिया के वो 3 दिग्गज खिलाड़ी, जिन्होंने जन्म तो भारत में लिया लेकिन पाकिस्तान के किये खेला क्रिकेट

मोहित शर्मा को मिला MOM का ख़िताब

“मैंने इस स्थल पर अच्छा समय बिताया है। मैंने अपनी विविधताओं पर टिके रहने के बारे में सोचा, बीच के ओवरों में हार्दिक के साथ बातचीत की, सौभाग्य से इसका लाभ मिला। आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, अपना 100 प्रतिशत दें। स्थिति के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है और बेसिक्स पर टिके रहना चाहिए। मुझे 10 ओवर के बाद गेंदबाजी करने का रोल दिया गया। श्रेय कोच को जाता है जिन्होंने टीम में सभी की भूमिका को परिभाषित किया है।”

मैच का हाल

पंजाब किंग्स ने गुजरात के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा है। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन मैथ्यू शॉट ने बनाए हैं। बता दें कि खिलाड़ी ने 36 रनों की पारी खेली है वही अगर बात पंजाब किंग्स इलेवन के बल्लेबाजी की करें तो टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी टीम के सलामी बल्लेबाज यानी कि प्रभसिमरन अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे तो वही आज कप्तान का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया।

बता दें कि शिखर धवन ने 8 गेंदों पर 8 रन बनाए हैं तो वही भानुका राजपक्षे ने 26 गेंदों पर 20 रन बनाने का काम किया है जबकि शर्मा ने 23 गेंदों पर 22 रन शाहरुख खान ने 9 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली ऋषि बरार ने 1 रन बनाने का काम किया । अगर बात गेंदबाजी की करें तो गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने दो विकेट लिए तो वहीं अन्य सभी बल्लेबाजों को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी गुजरात की शुरुआत काफी अच्छी हुई टीम के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाए तो वही साइन सुंदरम ने 20 गेंदों पर 19 रन बनाने का काम किया जबकि टीम के हार्दिक पांड्या 11 गेंदों में 60 रन बनाने में कामयाब हुए टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन एक शानदार पारी खेली और अपने अर्ध शतक को पूरा करते हुए 67  रन बनाए तो वही टीम के लिए डेविड मिलर ने 17 रन बनाए

Read More : UP-W vs GG-W : गुजरात और यूपी के बीच होगी अगली भिड़ंत, जानिए इस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट