KKR VS RCB : “मुझे यह भी नहीं पता कि यह कहां से आया….”, शार्दुल ठाकुर को मिला MOM का ख़िताब
By Manika Paliwal On April 7th, 2023

KKR VS RCB : दो बार की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सीजन में अपनी पहली जीत को दर्ज किया है। प्रतिष्ठित ईडन गार्डन के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 81 रनों के बड़े अंतर से मात दी है। तो वही केकेआर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया तो वही शार्दुल ठाकुर ने भी 68 रन देकर अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन दिखाया। जिसके बाद लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और युवा सुरेश वर्मा ने एक के बाद एक विकेट लेने का काम किया।
शार्दुल ठाकुर को मिला MOM का ख़िताब
“मुझे यह भी नहीं पता कि यह कहां से आया लेकिन उस समय स्कोरकार्ड देखकर सभी को लगा होगा कि हम संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन आपका अवचेतन मन हावी हो जाता है। उच्च स्तर पर ऐसा करने के लिए आपके पास कौशल भी होना चाहिए, लेकिन हम नेट्स में भी कड़ी मेहनत करते हैं। एक समय ऐसा आता है जब हम इसे नेट्स में स्लॉग कर सकते हैं।”
” कोचिंग स्टाफ थ्रोडाउन करता है और हमें रेंज-हिटिंग का विकल्प देता है। और आप पिचों को जानते हैं – वे हमेशा बल्लेबाजों के अनुकूल होती हैं, है ना? सुयश ने असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी की, और हम सुनील और वरुण की गुणवत्ता को जानते हैं। वे मजे करते हैं, विकेट लेते हैं। यह एक उत्तम दिन था।”
मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को एक अच्छी शुरुआत मिली। टीम के लिए गुरबाज ने जहां 44 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली तो वही वेंकटेश ने 7 गेंदों में 3 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए मनदीप शून्य पर आउट हो गए तो वहीं नीतीश राणा 5 गेंदों में 1 रन बना पाए तो वही टीम के लिए रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। हालांकि आंद्रे रसेल छूने पर ही अपना विकेट गंवा बैठे
तो वही ठाकुर ने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रनों की पारी खेलकर कोलकाता को 204 रन देने में बड़ी भूमिका निभाई। केकेआर के लिए उमेश ने नाबाद 6 रन बनाए । भैया के बाद गेंदबाजी की करें तो बेंगलुरु के लिए डेविड विली और करण शर्मा ने दो-दो विकेट लेने का काम किया।
205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी आरसीबी की कोई खास शुरुआत नहीं हुई जहां टीम के विराट कोहली 18 गेंदों 21 रन बनाए तो वही टीम के कप्तान फाफ ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाने का काम किया । मिचेल ब्रेसवेल ने 18 गेंदों पर 19 रन बनाए तो वही टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 5 रन बनाने का काम किया ।
आरसीबी के लिए हषर्ल पटेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और सोने पर ही अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए शहबाज अहमद ने एक रन बनाया तो वही दिनेश कार्तिक 9 रनों पर ही अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए अनुज रावत ने 1 रन तो वहीं सैम करन ने भी एक ही रन बनाया। टीम के लिए डेविड विली ने 20 रन आकाश दीप ने 17 रन बनाए ।
Read More : टी20 वर्ल्डकप से पहले नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे है हर्षल पटेल, शेयर किया Video