KKR VS GT : "मुझे नहीं लगता कि नतीजा कुछ अलग होगा...", गुजरात से मिली शिकस्त के बाद गुस्से से बौखलाएं नितीश राणा बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
KKR VS GT : "मुझे नहीं लगता कि नतीजा कुछ अलग होगा...", गुजरात से मिली शिकस्त के बाद गुस्से से बौखलाएं नितीश राणा बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

GT VS KKR : आईपीएल में रविवार को डबल हेडर का पहला मुकाबला गुजरात और केकेआर के बीच में खेला गया। हार्दिक पांड्या की जगह राशिद खान कप्तानी कर रहे थे तो वही राशिद खान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साई सुंदरम और विजय शंकर ने अर्धशतकीय शतक लगाए तो वही टीम ने आसानी से 200 रनों का आंकड़ा पार किया। गुजरात में कोलकाता को जीत के लिए जहां 205 रनों का लक्ष्य किया तो वही केकेआर की टीम ने इस लक्ष्य को अपने नाम करके जीत का स्वाद चखा.

Read More : GT VS KKR : सांस रोक देने इस मैच में केकेआर ने 3 विकेट से जीता मुकाबला , रिंकू सिंह ने खेली दमदार पारी

जीत के बाद कप्तान नितीश राणा का बयान

“हमें थोड़ा विश्वास था। रिंकू ने पिछले साल ऐसा ही कुछ किया था, हालांकि हम वह मैच नहीं जीत पाए थे। जब दूसरा छक्का लगा तो हमने और विश्वास करना शुरू कर दिया क्योंकि यश दयाल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। एक कप्तान के तौर पर विश्वास होना जरूरी है। लेकिन ऐसा कुछ होने के लिए यह 100 में से 1 मौका है। हम आखिरी दो ओवरों को छोड़कर गेंद से अच्छे थे। बल्ले के साथ भी यही बात- राशिद के उस ओवर ने हमें बैकफुट पर ला दिया.

श्रेय रिंकू सिंह को जाता है। इस खेल से हमें जो दो अंक मिले हैं, वे उन्हीं की बदौलत हैं। लोगों ने मुझसे पूछा कि रिंकू सिंह को बड़ा रोल क्यों नहीं मिलता और वह हमेशा छोटा ही रोल करता है। मैं उन पत्रकारों से कहना चाहता हूं कि अगर यह दूसरा रोल है तो सोचिए कि वह पहले रोल के साथ क्या कर सकते हैं।

पिछले मैच में उन्होंने एक अलग भूमिका निभाई थी और उन्होंने इसे बखूबी निभाया। ईमानदारी से कहूं तो, अगर मैं बल्लेबाजी कर रहा था और एक ओवर में 30 रन चाहिए थे, तो विश्वास होने का विचार होगा, लेकिन आपके दिल में आप जानते हैं कि आप क्या करने में सक्षम हैं। मेरे पास नहीं है

केकेआर ने जीता पहला मुकाबला

205 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी केकेआर की शुरुआत बिल्कुल भी खास नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज रहमतउल्लाह गुरबाज ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए तो वही एएन जगदीशन ने 8 गेंदों पर 6 रन बनाने का काम किया टीम के लिए वेंकटेशाय एक अच्छी खासी पारी खेलकर टीम को पटरी पर लाने का काम किया। बता दें कि खिलाड़ी ने 40 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली वहीं नीतीश रानी की टीम के कप्तान 29 गेंदों में 45 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। टीम के लिए  रसल 1 रन तो वही सुनील नरेन अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे रिंकू सिंह ने 48 उमेश यादव ने 5 रन बनाएं।

Read More : RR VS PBKS: “तोहफे पाकर खुश…”, 4 विकेट चटकाकर राजस्थान की कमर तोड़ने वाले एलिस को मिला MOM का ख़िताब, खुशी से झूम उठा खिलाड़ी दिया बड़ा बयान