RR VS PBKS: “तोहफे पाकर खुश…”, 4 विकेट चटकाकर राजस्थान की कमर तोड़ने वाले एलिस को मिला MOM का ख़िताब, खुशी से झूम उठा खिलाड़ी दिया बड़ा बयान

RR VS PBKS: आईपीएल 2023 में आज आने की 5 अप्रैल को राजस्थान और किंग्स के बीच में शानदार मुकाबला देखने को मिला राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने जीत के लिए 1 रनों का लक्ष्य रखा सबसे ज्यादा कप्तान शिखर धवन ने 86 रनों की नाबाद पारी खेली।

तूफानी पारी के दम पर 60 रन बनाए। वहीं मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महज 192 रन बनाने का काम किया जिस वजह से पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में 5 रनों से जीत को अपने नाम किया।

Read More : आईपीएल 2023 के लिए ये तीन ओपनिंग कोम्बिनेशन मैदान में उतार सकती है राजस्थान रॉयल्स

Nathan Ellis को मिला MOM का ख़िताब

30 रनों के नुक्सान पर 4 विकेट लेने वाले Nathan Ellis को मिला MOM का ख़िताब दिया गया हैं। जिस पर उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा है कि,

“जीत हासिल करने के लिए उत्साहित हूं, कुछ पुरस्कार पाकर खुश हूं लेकिन टीम के नजरिए से जीत हासिल करना अच्छा है। टी20 में हर गेंद मायने रखती है, पल में बने रहना वास्तव में महत्वपूर्ण है। जब मैं बैकएंड में गेंदबाजी कर रहा था, तो मैं अपनी विविधताओं को ठीक करने की कोशिश कर रहा था और गणना कर रहा था कि उस समय सबसे अच्छी गेंद कौन सी थी। मेरे लिए यह क्रॉस-सीम है और इसने आज रात वास्तव में अच्छा काम किया”

मैच का हाल

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम को बड़ा स्कोर दिया जहां टीम के सलामी बल्लेबाज ने शानदार इसको बनाने का काम किया तो वहीं प्रभसिमरन ने टीम के लिए 14 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली तो वही टीम के कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 56 गेंदों पर 86 रन बनाने का काम किया टीम के लिए राजपक्षे एक गेम पर एक ही रन बनाने में कामयाब हुए तो वही जितेश शर्मा ने 16 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली थी।

हमसे लिए रजा ने 2 गेंदों पर 1 रन शाहरुख खान ने 10 गेंदों पर 11 रन तो वही सेम कुरेन ने 2 गेंदों पर 1 रन बनाने का काम किया। बात अगर राजस्थान की गेंदबाजी की करें तो राजस्थान की तरफ से जैसन होल्डर ने दो विकेट लिए तो वही चहर और अश्विन को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब नहीं टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल जहां गेंदों में 11 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे तो वही रविचंद्रन अश्विन अपना खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हुए टीम के लिए जॉस बटलर ने 11 गेंदों पर 19 रनों की पारी तो वही टीम के कप्तान संजू सैमसन अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने टीम के लिए 25 गेंदों पर 42 रन बनाने का काम किया तो देवदत्त ने 21 रन बनाए टीम के लिए रियान पराग ने 20 रन बनाए। टीम के लिए हेटमायर ने 36 रन तो वहीं धुरुव ने 11 रन बनाएं।

Read More : PBKS vs KKR : पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच होगी अगली भिड़ंत, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन