GT VS KKR : सांस रोक देने इस मैच में केकेआर ने 3 विकेट से जीता मुकाबला , रिंकू सिंह ने खेली दमदार पारी

By Manika Paliwal On April 9th, 2023

GT VS KKR : सांस रोक देने इस मैच में केकेआर ने 3 विकेट से जीता मुकाबला , रिंकू सिंह ने खेली दमदार पारी

GT VS KKR : आईपीएल में आज 2 मुकाबले होने वाले हैं। पहला मुकाबला जहां गुजरात और कोलकाता के बीच में खेला गया तो वही गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गुजरात में निर्धारित खेलते हुए कोलकाता के सामने सात विकेट के नुकसान पर 204 रनों का बड़ा स्कोर दिया। जिसके बाद मैदान पर इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने जैसे तैसे लड़खडाते हुए इस स्कोर को अपने नाम किया और आईपीएल में ाफ्लि जीत को अपने नाम किया।

Read More : LSG VS DC : केएल राहुल की इस चालाकी के आगे दिल्ली हुई पस्त , लखनऊ ने DC को 50 रनों से हराकर आईपीएल में जीत से की एंट्री

गुजरात ने कोलकाता को दिया बड़ा लक्ष्य

गुजरात टाइट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने चार विकेट के नुकसान पर 205 रनों का बड़ा विशाल लक्ष्य रखा है। बता दें कि गुजरात की टीम के लिए सबसे शानदार पारी विजय शंकर ने खेली। बता दें कि टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज यानी कि साहा ने 17 गेंदों पर 17 रन तो वही शुभमन ने 31 गेंदों पर 39 रन बनाने का काम किया। टीम के लिए साईं सुंदरम ने 38 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेलकर 53 रन बनाए हैं तो वहीं अभी 8 गेंदों में 14 रन बनाए। विजय शंकर ने आखिरी में आकर 24 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 63 रनों की पारी खेली तो वही मिलर ने 3 गेंदों पर 2 रन बनाने का काम किया।

बात अगर गेंदबाजी की करें तो कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 3 विकेट लिए तो वही सुरेश शर्मा को 1 विकेट हासिल हुआ।

केकेआर ने जीता पहला मुकाबला

205 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी केकेआर की शुरुआत बिल्कुल भी खास नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज रहमतउल्लाह गुरबाज ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए तो वही एएन जगदीशन ने 8 गेंदों पर 6 रन बनाने का काम किया टीम के लिए वेंकटेशाय एक अच्छी खासी पारी खेलकर टीम को पटरी पर लाने का काम किया। बता दें कि खिलाड़ी ने 40 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली वहीं नीतीश रानी की टीम के कप्तान 29 गेंदों में 45 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। टीम के लिए आंध्र रसल 1 रन तो वही सुनील नरेन अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे रिंकू सिंह ने 48 उमेश यादव ने 5 रन बनाएं।

Read More : IPL 2023: आईपीएल में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे ये 4 विस्फोटक बल्लेबाज, ये खिलाड़ी है बेहद खास