DC VS GT : घरेलू मैदान पर वॉर्नर की सेना क्या चख पाएगी जीत का स्वाद, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर की कप्तानी में इन ओपनिंग कॉम्बिनेशंस के साथ मैदान में उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बीते तीन सीजन में जबरदस्त तरक्की की है। आईपीएल के इतिहास में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई का सबसे ज्यादा दबदबा देखने को मिला है। लेकिन दिल्ली किताब के काफी करीब पहुंच चुकी है। हाल ही के सालों में दिल्ली लगातार बेहतर होती जा रही है टीम का संतुलन भी बेहद कमाल का है। उस पर भी लोगों की निगाहें टिकी होती है।

इस बार भी आईपीएल मैं दिल्ली से लोगों को काफी उम्मीदें जुड़ी हुई है। बीते 3 साल में दिल्ली हर बार प्ले ऑफ पहुंची है। साल 2020 के आईपीएल में वह फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन एक बार भी खिताब को अपने नाम नहीं कर पाई है। ऐसे में दिल्ली की कोशिश हर हाल में आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम करने की कोशिश होगी। जिसके लिए टीम अपनी ओपनिंग जोड़ी में भी बदलाव कर सकती है।

Read More : RCB VS DC : सोमवार के दिन होगी आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग, क्या होगा मौसम और पिच का मिजाज

डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ

डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी ज्यादा पसंद की जाती है। जहां डेविड वॉर्नर एक टी20 क्रिकेट प्रारूप के दिक्कत खिलाड़ी है तो वही ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में खिलाड़ी को कप्तान की जिम्मेदारी भी दी गई है। बीते साल भी दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल बल्लेबाज थे। आईपीएल 2022 में उन्होंने 432 रन बनाए थे

इस बार भी वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल हो सकते हैं वहीं अगर बात की जाए पृथ्वी शॉ की तो साल 2023 में वह धमाल मचाते हुए नजर आएंगे मौजूदा समय में वह शानदार फॉर्म में हैं और इस साल घरेलू सीजन में भी उनके बल्ले से 2 रन निकले हैं आई पी एल 2022 में उन्होंने दिल्ली के लिए 282 रन बनाए थे ।

मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर

दिल्ली कैपिटल अपनी सलामी जोड़ी में फेरबदल करना चाहती है तो वह पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की जगह मिशेल मार्श को मौका मिल सकता है। बता दें कि मिशेल अभी शानदार फॉर्म में है। हाल ही में खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ खत्म हुई थी। मैचों की वनडे सीरीज में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी उन्होंने यहां सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की सीरीज जीतने में एक अहम रोल निभाया था। इस सीरीज में इस खिलाड़ी ने 194 रन बनाए थे। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया था।

Read More : UP VS MI : मुकाबला जीतने के बाद हरमन ने टीम के साथी खिलाड़ियों को दी बधाई, फाइनल ने दिल्ली से होगी भिड़ंत