CSK VS RCB : “मेरे पास वापसी करने और प्रभाव डालने के लिए तीन ओवर…., तुषार देशपांडे ने दिया बड़ा बयान

By Manika Paliwal On April 18th, 2023

CSK VS RCB : "मेरे पास वापसी करने और प्रभाव डालने के लिए तीन ओवर...., तुषार देशपांडे ने दिया बड़ा बयान

CSK VS RCB : आईपीएल के 16 वे सीजन के 24 वें मुकाबले में काफी ज्यादा रोमांच देखने को मिला जिसमें एक समय मैच में जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम काफी मजबूत दिखाई दी तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच के आखिरी ओवरों में दिमाग लगाते हुए शानदार वापसी कर के मुकाबले को 8 रनों से जीत लिया।

हालांकि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तुषार देशपांडे ने काफी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक तीन विकेट लेने का काम किया। आरसीबी के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद चेन्नई की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बयान में शिवम दुबे और डेवोन कोनवे की जमकर तारीफ की।

Read More : RR VS DC : “टीम में मेरी भूमिका बहुत स्पष्ट है…, आईपीएल के इस सीजन में तीसरी जीत के बाद कप्तान संजू ने दिया बड़ा बयान

तुषार देशपांडे ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

हम सभी जानते हैं कि जब हम बैंगलोर में खेलेंगे तो छोटी बाउंड्री वाली अच्छी पिच होगी, हमें इसे स्वीकार करना होगा। मैं योजनाओं पर अड़ा रहा और उन्हें क्रियान्वित करने में सक्षम रहा। आज एक पक्ष बड़ा था और दूसरा वास्तव में छोटा था। इसलिए बल्लेबाजों के स्कोर को बड़ा रखने की कोशिश योजना थी।

एमएस ने गेंदबाजों से सिर्फ इतना कहा कि हम अपनी योजनाओं के बारे में काफी बात कर चुके हैं, अब बात क्रियान्वयन की है। मैं वर्तमान में रहने का बड़ा विश्वासी हूं। टी20 क्रिकेट में अगर एक ओवर यहां-वहां आता है तो मेरे पास वापसी करने और प्रभाव डालने के लिए तीन ओवर और होते हैं। मैं बस पल में रहने की कोशिश करता हूं और खुद पर विश्वास बनाए रखता हूं।

तीन बल्लेबाजों को दिखाया पैवेलियन का रास्ता

इंडियन प्रीमियर लीग के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने तीन विकेट लेकर बेहतर गेंदबाजी का मुआयना किया उन्होंने पहले 5 गेंद पर 16 रन बनाने वाले महिपाल को कैच आउट करवाया। तो वहीं उसके बाद दिनेश कार्तिक को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वही आखिरी ओवरों में वेन पर्नेल 2 रन बनाने के बाद तो 4 की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

Read More : भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर सख्त हुई बीसीसीआई, आईपीएल फ्रेंचाइजियों को दिए सख्त निर्देश