CSK VS RCB : “मैं पहले कुछ मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया..”, डेवोन कोनवे को मिला MOM का खिताब
By Manika Paliwal On April 18th, 2023

CSK VS RCB : आईपीएल 2023 का महामुकाबला रॉयल चैलेंज बेंगलुरु बनाम सीएसके के बीच में खेला गया। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया इस मैच के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। जहां इस मौके को बनाते हुए सीएसके के बल्लेबाजों ने आरसीबी के सामने एक लंबा-चौड़ा लक्ष्य रखा तो वही टीम ने निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 227 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए बेंगलुरु की टीम ने 218 रन पर ही सिमटकर रह गई।
Read More : आईपीएल 2023 के लिए ये तीन ओपनिंग कोम्बिनेशन मैदान में उतार सकती है राजस्थान रॉयल्स
डेवोन कोनवे को मिला MOM का खिताब
आज रात जिस तरह से चीजें हुईं उससे बहुत खुश हूं। मैं पहले कुछ मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। एक समूह के रूप में हमारे लिए अच्छी जीत। मेरा नुस्खा काफी सरल है – कोशिश करें और अच्छे क्रिकेट शॉट खेलें। जब मैं दबाव में होता हूं, तो बस कोशिश करें और प्रतिक्रिया दें और मेरे लिए सबसे अच्छा विकल्प चुनें। मैं बहुत अधिक अनुमानित नहीं होना चाहता।
बस मेरी क्रीज का इस्तेमाल करके गेंदबाजों को उनकी लेंथ से दूर रखने की कोशिश की। दूसरा साल सीएसके के लिए खेलना खास रहा। समर्थन अभूतपूर्व है, वे वफादार भी हैं। यह और भी अच्छा हो जाता है जब आपकी टीम में एमएस धोनी भी हों। हम वास्तव में आभारी हैं।
सीएसके ने खेला शानदार मुकाबला
227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की शुरुआत ठीक-ठाक है। जहां सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे कोहली ने 6 गेंदों पर अपना विकेट गंवा बैठे तो बनी कप्तान ने एक शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया ।
बता दें कि खिलाड़ी ने 35 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। टीम के लिए मैक्सवेल ने 36 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। बता दें कि टीम के लिए लेमोर शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे। कार्तिक ने 14 गेंदों में 28 रन बनाए गए है।