CSK VS RR : " मौत में बाहर निकलना निराशाजनक है...." , सीएसके के इस गेंदबाज के फैन हुए जोस बटलर कह डाली ये बड़ी बात
CSK VS RR : " मौत में बाहर निकलना निराशाजनक है...." , सीएसके के इस गेंदबाज के फैन हुए जोस बटलर कह डाली ये बड़ी बात

CSK VS RR : आईपीएल का 17 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल्स के बीच में आज खेला जा चुका है। जहां महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी से सजी चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं संजू सैमसन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। हालांकि सीएसके को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिला था। वही सीएसके की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब साबित हुई और राजस्थान ने इस मुकाबले में जीत को अपने नाम किया।

Read More : CSK VS MI : “मुझे टेस्ट मैच खेलना है”, आईपीएल 2023 में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर भावुक हुए अजिंक्य रहाणे, भारतीय टीम ने वापसी पर कही बड़ी बात

जोस बटलर ने दी प्रतिक्रिया

पहली इनिंग होने के बाद राजस्थान के बेहतरीन खिलाड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया को दर्ज कराया और कहा कि,

“यह पावरप्ले में वास्तव में अच्छे विकेट के रूप में शुरू हुआ लेकिन यह धीमा हो गया। जडेजा ने फिर वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। यह एक अच्छा स्कोर है जो हमें मिला है लेकिन यह ओस पर निर्भर करेगा कि दूसरे हाफ में विकेट कैसा खेलता है। पावरप्ले में आप हमेशा फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। लेकिन क्योंकि हमने कुछ विकेट खो दिए थे, मुझे साझेदारी को बढ़ाना था और इसे और गहरा करना था।

मौत में बाहर निकलना निराशाजनक है। लेकिन हमने अच्छा स्कोर किया। (जडेजा पर) वह तेज गेंदबाजी करता है और उसे टर्न कराता है। विविधताओं को देखना कठिन है – एक कताई और एक स्किडिंग। लेकिन हमारे पास अश्विन, चहल और जम्पा हैं। हमें अपने स्पिनरों के साथ वास्तव में अच्छी सफलता मिली और परंपरागत रूप से यह स्पिन के लिए काफी अच्छा स्थल है।”

राजस्थान ने सीएसके को दिया 176 रनों का लक्ष्य

राजस्थान की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए बना रहे हैं कि राजस्थान टीम की शुरुआत एक आम थी। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 8 गेंदों पर 10 रन बनाए तो वहीं उनकी जोड़ीदार यानी कि जोस बटलर ने 36 गेंदों में 52 रन बनाकर एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। टीम के लिए पडीकर ने 26 गेंदों पर 38 रन बनाए थे .

वही संजू सैमसन टीम के कप्तान आज अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे। अश्विन ने 22 गेंदों पर 30 रन तो वही हेटमायर 18 गेंदों पर 30 रन बनाने का काम किया टीम के लिए दोनों ने 6 गेंदों पर 4 रन तो वही होल्डर शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए जंपा 1 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि सीएसके के लिए जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए। जबकि मोईन अली को एक विकेट मिला।

Read More :  PBKS vs RR: सैमसन की इस बेवकूफी की वजह से हारी राजस्थान रॉयल्स, सांस रोक देने वाले मैच में पंजाब ने 5 रन से दर्ज की लगातार दूसरी जीत