IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन से पहले आई बुरी खबर, नाम वापस ले सकता है ये घातक खिलाड़ी
IPL 2023:आईपीएल ऑक्शन से पहले आई बुरी खबर, नाम वापस ले सकता है ये घातक खिलाड़ी

आईपीएल के मिनी ऑक्शन का स्टेज सजने में महज बस कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। 23 दिसंबर के दिन कोच्चि में का आयोजन होने वाला है। आईपीएल 2023 के लिए विदेशी खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अपना नाम ऑप्शन में दर्ज कराया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के एक कैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी जिनके इस नीलामी में सबसे ज्यादा महंगे होने की उम्मीद थी। लेकिन इस बीच खबर सामने आई है कि यह खिलाड़ी आईपीएल के मिनी ऑक्शन से अपना नाम वापस ले सकता है।

Read More : आईपीएल के मिनी ऑक्शन में इन 3 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लगेगी करोड़ों की बोली

मिनी ऑक्शन से पहले नाम वापस ले सकता है ये खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करने वाले कैमरन ग्रीन के कार्यभार को देखते हुए उनके कोच ने बयान देते हुए बताया है।

“हां, मुझे लगता है कि यह हर खिलाड़ी के लिए चिंता का विषय है। “हमने इसके बारे में कई बार बात की है. यह देखना काल्पनिक है कि मार्च के अंत में वह कैसा महसूस कर रहा होगा. आईपीएल से पहले उसे बहुत क्रिकेट खेलना है और मुझे यकीन है कि वह अभी फैसला नहीं करेगा. इस पर फैसला आईपीएल से पहले किया जाएगा। “

हम भाग्यशाली है उसके पास क्वालिटी है

इसी के साथ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि

‘हम भाग्यशाली हैं उनके पास क्वालिटी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें अत्यधिक मात्रा में ओवर फेंकने हैं. वह शीर्ष छह में बल्लेबाजी करता है, वह बल्लेबाज के रूप में अपनी पकड़ बनाए हुए है. तो मैं कह सकता हूं कि वह इस समय काफी अप्रतिबंधित है.’

पीठ की चोट से है परेशान

आईपीएल 2023 का आयोजन भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड में एशेज के बीच में किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पहले ही ग्रीन को अपने कार्यभार के प्रबंधन को चुनौती के बारे में चेतावनी दे दी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पेंट केमिस्ट भी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण पहले ही अपना नाम आईपीएल से बाहर कर चुके हैं। बता दें कि हाल ही में ग्रीन पीठ की दर्द की चोट की वजह से परेशान है। जिसकी वजह से उनकी गेंदबाजी को भी सीमित कर दिया गया था।

Read More : सिर्फ आईपीएल ही खेल सकता है…’, महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे केएल राहुल, तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस