आईपीएल के मिनी ऑक्शन में इन 3 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लगेगी करोड़ों की बोली
आईपीएल के मिनी ऑक्शन में इन 3 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लगेगी करोड़ों की बोली

आईपीएल के मिनी ऑक्शन का स्टेज सजने में महज कुछ ही समय शेष बचा है। 23 दिसंबर को कोच्चि में इस मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा । जिसके लिए 900 खिलाड़ियों की लिस्ट भी बीसीसीआई को सौंप दी गई है। हालांकि इस साल भी हर साल की तरह कुछ ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी निकलकर सबके सामने आएंगे। जिस पर आईपीएल की हर फ्रेंचाइजी पानी की तरह पैसा बहाने को तैयार है चलिए आपको बताते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन पर हर टीम करोड़ों की बोली लगा सकती है।

Read More : आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, इस मैच विनर खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

एन जगदीशन

घरेलू क्रिकेट में ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार एक के बाद एक बार शतक जड़कर सबको अपनी तरफ आकर्षित कर एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है। इतना ही नहीं इसी के साथ उन्होंने 277 रनों की पारी खेलकर भारत के क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

बता दें आईपीएल के पहले सीजन में यह सीएसके टीम का हिस्सा थे। लेकिन इस साल सीएसके की टीम ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर बाहर का रास्ता दिखाया है। वही घरेलू लीग मैच खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद खिलाड़ी पर करोड़ों की बरसात हो सकती है।

समर्थ व्यास

इस खिलाड़ी ने अभी हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए 10 मुकाबलों में 443 रन बनाए हैं जिसमें खिलाड़ी के नाम पर एक दोहरा शतक भी शामिल है। इतना ही नहीं इस लीग मैच खिलाड़ी ने अपने बड़े-बड़े छक्कों से भी सबको अपनी तरफ आकर्षित किया है ऐसे में आईपीएल के मिनी ऑक्शन में ही है खिलाड़ी भी ज्यादातर टीमों की निगाहों में रहने वाले हैं जिन पर करोड़ों की बोली लगती है।

शम्स मुलानी

शम्स मुलानी ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए बीते दिनों संपन्न हुए रणजी ट्रॉफी में काफी सुर्खियां बटोरी थी। यह टूर्नामेंट में लीडिंग विकेटटेकर थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में के बाद एक 43 विकेट लिए हैं। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी काफी शानदार प्रदर्शन दिया है। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 मुकाबलों में 16 विकेट हासिल किए हैं। इसी के साथ बात अगर खिलाड़ी के बल्लेबाजी की करें तो यह टीम में निचले क्रम में बल्लेबाजी मैं भी कमाल का प्रदर्शन दिखाते हैं। यही वजह है कि खिलाड़ी पर अबकी बार टीम में पैसा बहा सकती हैं।

Read More : देश को वर्ल्ड कप जिताने के लिए रोहित और विराट लेंगे बड़ा फैसला, आईपीएल से ले सकते है संन्यास