ZIM vs IND 1st ODI: शिखर धवन और शुभमन गिल ने ज़िम्बाव्वे के खिलाफ खेली शानदार पारी, 10 विकेट से चटाई धूल
ZIM vs IND 1st ODI: शिखर धवन और शुभमन गिल ने ज़िम्बाव्वे के खिलाफ खेली शानदार पारी, 10 विकेट से चटाई धूल

जिंबाब्वे और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हरारे के मैदान पर खेला जा चुका है। यहां टीम इंडिया ने इस मैच में 10 विकेट के साथ एक बड़ी जीत को अपने नाम किया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने 1-0 से अपनी बढ़त को हासिल किया है।जानकारी कि आपको बता दें कि इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे की टीम ने 50 ओवर का खेल भी पूरा नहीं खेल पाया और 40.3 ओवर में 189 रन देकर समेट लिया वहीं भारत को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य मिला था जिसके बाद टीम इंडिया ने जवाबी कार्यवाही करते हुए 30.5 ओवर में बिना कोई विकेट के 192 रन अपने नाम किए।

Read More : सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया को मिली विराट की कार्बन कॉपी, वनडे में छीन सकती है कोहली की जगह

पहले वनडे में छाए धवन और शुभमन गिल

gill or dhawan

जिंबाब्वे और भारत के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 76 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन पूरे किए और इस मैच में गब्बर ने 133 गेंदों का सामना किया।

9 चौकों की मदद से खिलाड़ी ने 81 रन अपने नाम किए। वहीं दूसरी तरफ मैच में सलामी बल्लेबाज गिल ने अर्धशतक बनाया। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने 72 गेंद खेलते हुए 1 छक्के और 10 चौकों की मदद से 82 रनों पर नाबाद पारी खेली।

मैदान पर नहीं टिक पाए जिंबाब्वे के खिलाड़ी

team

जिंबाब्वे और भारत के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में जिंबाब्वे की टीम की तरफ से कप्तान रेजिस चकबवा, रिचर्ड नगारवा और ब्रैड इवांस ने ही बड़ी पारी खेली इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन तक नहीं बना पाया।

आपको बता दें कि चकबवा, अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए। वही चकबवा ने 51 गेंदों का सामना किया और 4 चौके की मदद से 35 अपने नाम किये। वहीं रिचर्ड ने 42 गेंदों में तीन चौकों और 1 छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर का शिकार बन गए।

एक नजर भारत की प्लेइंग इलेवन

Team india

शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

Read More : हरारे में अपने वनडे और टी20 डेब्यू को याद करते हुए केएल राहुल ने दिया ये बड़ा बयान, कुछ पल और जोड़….