टीम इंडिया ने टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की क्रिकेट सीरीज का आखिरी मैच बीती रात मैनचेस्टर में खेला था। आपको बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है। इसी के साथ सीरीज को भी अपने नाम किया है। लेकिन इस मैच के दौरान विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर से खामोश दिखाई दिया। विराट बड़े शतक बनाना को तो दूर वह पारियों में कुछ रन बनाने तक के लिए क्रीज पर मेहनत करते हुए दिखाई दिए।
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने महज 17 रन ही बना पाए और वह वापस पवेलियन चले गए। हालाकिं वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में खिलाड़ी को आराम देने का फैसला किया गया है। वही ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन देते हुए टीम के लिए शतक भी लगाया। हालांकि टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसके प्रदर्शन को देखकर यह कहा जा रहा है कि वह विराट कोहली के लिए अब खतरा बन चुका है।
Read More: इस साल के सबसे फेमस 8 खिलाड़ियों की लिस्ट हुई जारी, भारतीय खिलाड़ियों ने पाया ये स्थान
विराट कोहली की जगह छीन सकता है यह खिलाड़ी
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच के दौरान पांड्या ने तो कमाल दिखाते हुए 7 ओवरों में 24 रन के नुकसान पर 4 विकेट अपने नाम किए। तो वही उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी निभाई।
खतरे में पड़ी विराट की जगह

ऐसे में हार्दिक पांड्या का परफॉर्मेंस देखते हुए यह कहना मुश्किल नहीं होगा कि हार्दिक विराट की जगह एशिया कप और टी20 कप में ले सकते हैं। विराट कोहली वनडे मैच में 17 रन बनाने में ही कामयाब हो पाए हैं। हार्दिक के होते हुए विराट को अपनी नंबर तीन पर पैर गढ़ाए रखना थोड़ा सा मुश्किल हो रहा है इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में भी हार्दिक पांड्या ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया।
टीम के लिए परफेक्ट है यह खिलाड़ी
यह बात तो हम सभी जानते हैं कि हार्दिक पांड्या के अंदर कितनी काबिलियत है। इस बात का अंदाजा आप उनके खेल को देखकर के भी लगा सकते हैं। हार्दिक टीम के अभिन्न ऑलराउंडर हो चुके हैं। इन दिनों वह गेंदबाजी में भी कमाल कर रहे हैं बल्लेबाजी में भी बात अगर वाइट बॉल की की जाए तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 66 वनडे मैच और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।