हरारे में अपने वनडे और टी20 डेब्यू को याद करते हुए केएल राहुल ने दिया ये बड़ा बयान, कुछ पल और जोड़....
हरारे में अपने वनडे और टी20 डेब्यू को याद करते हुए केएल राहुल ने दिया ये बड़ा बयान, कुछ पल और जोड़....

भारतीय टीम इस समय जिंबाब्वे दौरे पर है और इस दौरे पर टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है। आपको बता दें कि लोकेश राहुल बेहतरीन खिलाड़ी है। जिन्होंने साल 2016 में जिंबाब्वे में ही हरारे के मैदान पर वनडे और टी-20 में अपना डेब्यू दर्ज कराया था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का वनडे डेब्यू काफी ज्यादा यादगार रहा था। क्योंकि उन्होंने मुकाबले को खेलते हुए 100 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी और टीम की जीत में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

उन्हें शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था। एक बार फिर से वह खेल के मैदान पर खेलने को पूरी तरह से तैयार है और इस बार भुगतान बंद कर खेलने आए हैं और तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतना चाहेंगे। राहुल ने देश की कप्तानी को लेकर की है जिसमें उन्होंने कई बड़ी-बड़ी बातें कही है।

Read More : IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर केएल राहुल के लिए संकट मोचक बनेंगे टीम के ये 3 खिलाड़ी, चंद मिनटों में बदलते है मैच का रुख

प्रेस कांफ्रेंस में कहीं यह बड़ी बातें

KL Rahul

केएल राहुल ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि यह बहुत ही ज्यादा खास एहसास होगा। इस मैदान से बहुत अच्छी यादें हैं मेरी मेरा वनडे और टी-20 डेब्यू यही हुआ था। उम्मीद है मैं उन यादों में कुछ और यादें जोड़ सकूं। इतने सालों के बाद यहां वापस आना और अपने देश का नेतृत्व करना यह बेहद ही सौभाग्य है। एक व्यक्ति के रूप में आप देखते हैं कि आप एक खिलाड़ी के रूप आप कितना आगे बढ़ चुके हैं।

बतौर कप्तान अपने आप को साबित करना चाहेंगे केएल राहुल

Kl rahul
Kl rahul

केएल राहुल के लिए भारत की कप्तानी अभी तक कुछ खास नहीं रही है। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट और तीन वनडे मैचों की कप्तानी की है लेकिन अभी तक टीम को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। ऐसे मेरे सभी की निगाहें के एल राहुल खेल और उनकी कप्तानी के ऊपर होने वाली है।

शिखर धवन को बनाया गया था पहले कप्तान

K L rahul

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहले जिंबाब्वे दौरे के लिए शिखर धवन के हाथों में कप्तानी दी गई थी। लेकिन जब से केएल राहुल ने फिट होकर टीम में अपनी वापसी को दर्ज कराया है। उस समय शिखर धवन को हटाकर बीसीसीआई में केएल राहुल के हाथों में कप्तानी सौंपी दी। इतना ही नहीं अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि केएल राहुल बतौर कप्तान कितना सफल होते हैं।

Read More :  ZIM vs IND: हेड कोच लक्ष्मण की देखरेख में शुरू हुई टीम इंडिया की प्रैक्टिस, 18 अगस्त को शुरू होगा टूर्नामेंट