IND vs BAN: लाज बचाने के लिए हर हाल में भारत को जीतना होगा सीरीज का आखिरी मुकाबला, बड़ी कमजोरी बनी है टीम की टेंशन
IND vs BAN: लाज बचाने के लिए हर हाल में भारत को जीतना होगा सीरीज का आखिरी मुकाबला, बड़ी कमजोरी बनी है टीम की टेंशन

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कल 10 दिसंबर के दिन खेला जाएगा। वैसे तो भारत के लिए सीरीज में अब केवल लाज बचाने का मौका है। क्योंकि बांग्लादेश में शुरुआती दोनों वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 से अपनी बढ़त को बनाए रखा है। हालांकि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चटगांव में होने वाला है। दिग्गज खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम बुरी तरह से लड़खड़ाते हुई नजर आई है ऐसे में यह तीसरा वनडे मुकाबला टीम के लिए एक बड़ी मुसीबत बना हुआ है।

Read More : आईपीएल के मिनी ऑक्शन में इन 3 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लगेगी करोड़ों की बोली

रोहित शर्मा की जगह खिलाड़ी करेंगे कप्तानी

दोनों देशों के बीच खेली जा रही इस सीरीज मैं टीम इंडिया एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतरेगी। दूसरे वनडे के दौरान जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने हाथ के अंगूठे में लगी चोट से गंभीर तरीके से घायल हो गए थे। वहीं तीसरे मुकाबले में आपको रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल टीम कमान संभालते हुए दिखाई देंगे।

दीपक चाहर और कुलदीप सेन भी हुए बाहर

रोहित शर्मा के अलावा स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर और युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन भी चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब ऐसे में टीम इंडिया के यह तीन खिलाड़ी उनके साथ आखिरी मुकाबले में मौजूद नहीं है। जिसकी वजह से भारतीय टीम की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं और इस सीरीज में भारतीय टीम पर क्लीन स्वीप का भी खतरा मंडरा रहा है।

जीतने के लिए इन खिलाड़ियों को करना होगा टीम में शामिल

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल और ईशान किशन को नेट पर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। जिसकी वजह से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद इस बार ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं बीसीसीआई ने भी बड़ा ऐलान करते हुए कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की स्कॉ में शामिल किया है। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपक चाहर की जगह कुलदीपटीम में बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक.

Read More : यह 3 भारतीय खिलाड़ी साल 2022 के अंत तक ले सकते हैं Team India से संन्यास