यह तीन भारतीय खिलाड़ी साल 2022 के अंत तक ले सकते हैं Team India से सन्यास
यह 3 भारतीय खिलाड़ी साल 2022 के अंत तक ले सकते हैं Team India से संन्यास

आईसीसी T20 World Cup 2022 में Team India का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिससे एक बार फिर से भारतीय टीम और उनके चाहने वालों का आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।

पिछले 9 सालों से भारत कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सका। जिसको लेकर फैंस में गहरी नाराजगी टीम के स्टार खिलाड़ी है। वही टीम के कुछ स्टार खिलाड़ी इस विश्वकप के बाद साल 2022 के समाप्त होने के कुछ दिन पहले संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए ऐसे खिलाड़ियों के बारे में।

दिनेश कार्तिक

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक साल 2006 से टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं। साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण जीतने वाली भारतीय टीम का दिनेश कार्तिक हिस्सा रह चुके हैं। दिनेश कार्तिक जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज को चयनकर्ताओं द्वारा काफी लंबे समय से नजरअंदाज करते हुए टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।

साल 2022 से पहले भारतीय टीम में 36 वर्षीय दिनेश कार्तिक का वापसी करना किसी चमत्कार से कम नहीं था। लेकिन आरसीबी के लिए फिनिशर का रोल निभाते हुए साल 2022 में दिनेश कार्तिक अपनी बेहतरीन और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं। जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में दिनेश कार्तिक एक बार फिर भारतीय टीम में शामिल कर लिए गए हैं।‌

इसके साथ साथ कार्तिक वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी रहे थे। मौजूदा समय में दिनेश कार्तिक भारत के लिए सिर्फ T20 फॉर्मेट खेलते हैं उनके लिए 2022 का वर्ल्ड कप खेलना किसी सपने से कम नहीं था ऐसी स्थिति में अपनी बढ़ती उम्र के चलते कार्तिक इस साल के अंत तक संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

रविचंद्रन अश्विन

साल 2022 के आखिरी तक भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन आश्विन क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। वह अपनी जगह युवा खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं।

भारतीय टीम के लिए 56 T20 मुकाबले खेलते हुए अश्विन द्वारा 6.81 की बेहतरीन इकोनामी रेट के साथ 66 विकेट चटकाए गए हैं। इस फॉर्मेट में अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/8 का रहा है।

कुछ समय पहले वनडे और टी20 टीम से ड्रॉप किए गए आश्विन सिर्फ भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आते थे। लेकिन आईपीएल के दौरान घरेलू क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन एक बार खुद को साबित करते हुए वनडे और टी-20 टीम में अपनी एक अलग जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

इशांत शर्मा

BCCI की तरफ से भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को काफी लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है। इस खिलाड़ी को T20 में साल 2013 के बाद से एक भी मैच खेलने का चांस नहीं मिल सका। टीम प्रबंधन और चयन समिति द्वारा उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा है। भारतीय टीम के लिए धुआंदार टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले इशांत शर्मा पिछले 1 साल से टेस्ट टीम में नजर नहीं आ रहे हैं।

वहीं अगर उनके T20 आंकड़ों की बात की जाए, तो भारतीय टीम के लिए वह सिर्फ 14 मैच खेल सके हैं, जिसमें 8.63 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए उनके द्वारा 8 विकेट चटकाए गए। इसके अतिरिक्त अगर टेस्ट की बात की जाए, तो अब तक इशांत शर्मा द्वारा 105 टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें उनके द्वारा 32.4 की औसत की सहायता से गेंदबाजी करते हुए 311 विकेट चटकाए गए। साल 2022 के आखिरी तक यह खिलाड़ी मौका न मिलने के कारण संन्यास का ऐलान कर सकता है।

Read Also:-टीम इंडिया के नए चयनकर्ता की रेस में आगे निकले ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, 15 दिसंबर से पहले की जाएगी आधिकारिक घोषणा