टेस्ट सीरीज शुरू होने से 5 दिन पहले, ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली बड़ी खुशखबरी फौलादी बल्लेबाज की हुई टीम में एंट्री
टेस्ट सीरीज शुरू होने से 5 दिन पहले, ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली बड़ी खुशखबरी फौलादी बल्लेबाज की हुई टीम में एंट्री

भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज करना है। हालांकि इस सीरीज की शुरुआत होने से पहले ही दोनों ही टीमें खिलाड़ियों की चोट से काफी ज्यादा परेशान है। लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम से एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल टीम का एक ऑलराउंडर युवा खिलाड़ी धीरे धीरे अपनी फिटनेस को पूरी तरीके से हासिल कर रहे हैं। और यह खिलाड़ी नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट में टीम को ज्वाइन कर सकते हैं।

Read More : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट से पहले भारतीय टीम की ताकत हुई दुगनी पूरी तरह से फिट हुआ ये फौलादी ऑलरांउडर

टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले मिली अच्छी खबर

दरअसल बेंगलुरु के पास अलूर में अभ्यास कैंप में टीम खुद को तैयार कर रही है। आस्ट्रेलियाई टीम के कोच ने ग्रीन को लेकर के बड़ा अपडेट दिया है। बता दें कि कोच ने बताया है कि ग्रीन बाएं हाथ की उंगली की चोट से उबर रहे हैं और उन्हें नेट में गेंदबाजी का भी अभ्यास शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं उसने यह भी बताया है कि वह ज्यादा परेशानी में नहीं दिख रहे हैं इसी के साथ आस्ट्रेलियाई टीम के कोच ने बड़ी बात भी कही है।

ऑस्ट्रेलियाई कोच का बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच ने मैक्डॉनल्ड ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि

हमने टीम शीट में उनकी जगह तय नहीं की है. मैं यह नहीं कहूंगा कि वह गेंदबाजी करते हुए असहज था. मैं कहूंगा कि जब उसने बल्लेबाजी की तो एक गेंद बल्ले के नीचे गयी जो किसी के लिये भी असहजता भरी हो सकती है.

बता दे इसी के साथ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि 2 फरवरी को टेस्ट मैच शुरू होने पर वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। पिछले 2 दिनों में उन्होंने काफी अच्छी प्रगति की है। जो मेरे लिए काफी हैरानी वाली बात है इसलिए अब भी उनके पास टीम में शामिल होने का मौका है सब कुछ अच्छा जा रहा है वह शायद 3 सीट में हो सकते हैं।

Read More : ‘बुमराह अभी शाहीन के आस पास भी है “, पाकिस्तानी दिग्गज ने उगला भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ जहर