ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट से पहले भारतीय टीम की ताकत हुई दुगनी पूरी तरह से फिट हुआ ये फौलादी ऑलरंडर

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी और मार्च से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट मैच वर्ल्ड कप चैंपियनशिप का हिस्सा है। वही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी जहां रोहित शर्मा के हाथों में है। तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान पेंट केमिस के हाथों में है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के खेमे में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हो गई है कौन है वह खिलाड़ी चलिए बताते हैं।

Read More : IND vs NZ: भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर क्रिकेट के मैदान में मचा रहा है तहलका , अब वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी हुई पक्की!

इस खिलाड़ी ने दर्ज कराई अपनी वापसी

दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर के मैदान में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले ही भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एमसीए की फिटनेस टेस्ट पास किया है और वह गुरुवार को नागपुर की तैयारी शिविर के लिए टेस्ट टीम के साथ जुड़ जाएंगे। जिससे भारतीय टीम की बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी भी मजबूत होगी।

एशिया कप के दौरान हुए थे चोटिल

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविद्र जडेजा एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद चोट की वजह से वो T20 वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2022 से बाहर हो गए थे। हालांकि उसके बाद उनकी सफलता और पर सर्जरी हुई। वह पूरी तरीके से फिट है।

रणजी ट्रॉफी में दिखाया था दम

रविंद्र जडेजा ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से यह बात तो साबित कर दी है कि वह पूरी तरीके से स्वस्थ हो चुके हैं। हाल ही में सौराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए खिलाड़ी ने एक के बाद एक आठ विकेट लेने का काम किया। इसके अलावा उन्होंने अपने बल्ले से 15 और 25 रन भी बनाए हैं। बता दें कि जडेजा ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

Read More : भारतीय टीम के इस युवा खिलाड़ी को इरफ़ान ने बताया फ्यूचर स्टार, बताया उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह से भी ज्यादा घातक