‘बुमराह अभी शाहीन के आस पास भी है ", पाकिस्तानी दिग्गज ने उगला भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ जहर
‘बुमराह अभी शाहीन के आस पास भी है ", पाकिस्तानी दिग्गज ने उगला भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ जहर

मौजूदा समय में अगर तेज गेंदबाजों की बात की जाती है तो पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और भारत के जसप्रीत बुमराह का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है। हालांकि दोनों ही बल्लेबाजों के अगर आंकड़ों को देखेंगे तो वह इस बात की गवाही देते हैं कि इन दोनों गेंदबाजों में कितना दम है शायद यही वजह है कि आए दिन इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना भी की जाती है। अब ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने दोनों की तुलना पर कुछ ऐसा कह दिया है। जो भारतीय सेना के गले से नीचे नहीं उतर रहा है क्या कहा है चलिए आपको बताते हैं।

Read More : एशिया कप 2022 के महामुकाबले से पहले केएल राहुल का उमड़ा पाकिस्तान के लिए प्यार, शाहीन अफरीदी को लेकर कही ये बड़ी बात

पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने उगला जहर

दरअसल इस वक्त पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह की तुलना शाहीन अफरीदी की तय करते हुए जहर उगला है। बता दें इस खिलाड़ी ने अपने बयान में कहा है कि शाहीन शाह अफ्रीकी तो जसप्रीत से काफी बेहतर है गुमराह कभी भी शाहीन के स्तर के करीब नहीं है हालांकि उनके भड़काऊ बयान के बाद सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।

लंबे समय से चोटिल हैं दोनों खिलाड़ी

जहां तक भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर है तो वहीं दूसरी तरफ शाहीन शाह अफरीदी भी घुटने के दर्द की वजह से परेशान है। माना जा रहा है कि 13 फरवरी से शुरू होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग में जहां वह अपनी वापसी कर आएंगे तो वही बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज अपनी वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है।

पहले भी दे चुके हैं भड़काऊ बयान

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब अब्दुल रजाक ने इस तरीके का बयान दिया हो। वह इससे पहले भी कई बार इस तरीके के भड़काऊ बयान दे चुके हैं साल 2019 में उन्होंने बुमराह को लेकर के बयान दिया था और कहा था कि वह एक बेबी बॉलर है। इसी के साथ यही बताया गया था कि जब वो खेल में रहे होते तो वह भारतीय गेंदबाज से पूरी तरह हावी होते अगर मैं उनके सामने बल्लेबाजी कर रहा होता तो मैं आसानी से उनकी गेंदों पर प्रहार करता और उन पर पूरी तरीके से हावी हो जाता।

Read More : जसप्रीत बुमराह और जडेजा के बाद अब टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, ये खिलाड़ी भी हुआ अब चोटिल