IND vs AUS 1st T20I: प्लेइंग XI का चयन बना रोहित शर्मा के लिए बड़ा सिर दर्द, इन 3 सवालों के खोजने होंगे जवाब
IND vs AUS 1st T20I: प्लेइंग XI का चयन बना रोहित शर्मा के लिए बड़ा सिर दर्द, इन 3 सवालों के खोजने होंगे जवाब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज आज आने की 20 सितंबर से होने जा रहा है। आपको बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। वहीं आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों को लेकर के भी टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी ज्यादा महत्व होने वाली है।

हालांकि वर्ल्ड कप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ को 6 T20 मैच खेले हैं और इस दौरान ही रोहित शर्मा अपनी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव करेंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज मैच होने से पहले कुछ ऐसे सवाल हैं। जो रोहित शर्मा के लिए काफी ज्यादा माथापच्ची करने वाले हो सकते हैं। इसलिए आपको बताते हैं इन सवालों के बारे।

Read More : IND vs AUS: रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में कुछ इस तरह की हो सकती है प्लेइंग इलेवन

दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत

pant

एशिया कप 2022 में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के बाद यह सवाल बन चुका है कि प्लेइंग इलेवन में आखिरकार रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक को जगह देंगे या ऋषभ पंत एक बार फिर से अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाएंगे। हालांकि एशिया कप से पहले ना तो टीम में केएल राहुल दिया और ना ही विराट कोहली ऐसे में रोहित शर्मा खिलाड़ियों को लगातार मौका दे रहे थे।

हालांकि अब परिस्थितियां काफी ज्यादा अलग है और रोहित को इन दोनों खिलाड़ियों में से ही किसी एक खिलाड़ी को शामिल करना है। हालांकि अगर रोहित शर्मा अभी भी कार्तिक और पंत दोनों को ही एक प्लेइंग लेवल में मौका देते हैं। तो बॉलिंग ने साधारण सी नजर आए हार्दिक के अलावा अलावा चार गेंदबाजों को ही वह सिर्फ चार गेंदबाजों को ही खिला पाएंगे।

यह खिलाड़ी हो सकता है रविंद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट

T20 वर्ल्ड कप से पहले जडेजा का चोटिल होना भारत के लिए सबसे बड़ा झटका है। एशिया कप के दौरान हमें देखने को मिला था कि किस तरीके से जडेजा चोटिल हो गए थे। जिसकी वजह से टीम का कॉन्बिनेशन पूरी तरह से बिगड़ गया था ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा को इन तीन मैचों में खेलना है और जडेजा की कमी है।

बाएं हाथ के इस गेंदबाज के के लाइक-टू-लाइक रिप्लेसमेंट के रूप में अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। मगर सवाल उठता है कि मैनेजमेंट पर कितना भरोसा जता सकती है। अगर वो अच्छे से खेलते हैं तो टीम में अश्विन और चहल के रूप में दो अनुभवी स्पिनर मौजूद है ऐसे में अक्षर की राह भी आसान नहीं होने वाली है।

भुवनेश्वर और जसप्रीत के साथ कौन होगा तीसरा गेंदबाज

विश्वकप में भारत भुवनेश्वर कुमार के अलावा रणबीर सिंह और आवेश खान एक साथ दिखाई दिए थे। मगर टीम में जसप्रीत बुमराह अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों की वापसी हो चुकी है। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ मैदान पर आएंगे। हालांकि टीम में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जगह तो पक्की है। लेकिन ऐसे में सवाल यह है कि मौजूदा समय में हषर्ल पटेल दीपक चाहर और उमेश यादव में से किसे रोहित शर्मा मौका देते हैं। मोहम्मद शमी इस टीम का हिस्सा थे मगर कोविड-19 ने की वजह से वह इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Read More : IND vs AUS T20: ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सईद अजमल का रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच सकते है बुमराह, एक नजर दोनों के रिकार्ड्स पर