फाइनली सामने आया भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल, जानिए कब, कहां खेले जायेंगे सभी मैच

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान टीम इंडिया का हालिया अभियान एशिया कप समाप्त हो चुका है। जहां टीम इंडिया स्कोर एशिया कप से बाहर होना पड़ा। आपको बता दें कि इसे कप में टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और श्रीलंका की टीम एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है। हालांकि मीडिया की निगाहें T20 वर्ल्ड कप पर है। जोकि काफी नजदीक है।

अब ऐसे में टीम इंडिया की तरफ से की गई तैयारियों के लिए यह मैच काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। T20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा ऐसी स्थिति में टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।

हालांकि इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम से यह मैच खेलने के लिए भारत आएगी और भारत को घरेलू मैदान में ही यह मैच खेलने हैं। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी T20 सीरीज काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। तो चलिए आज हम आपको इस कड़ी में बताते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल जाने कब कहां कैसे खेले जाएंगे इसके सभी मैच।

Read More : क्रिकेट के मैदान में जब आए ऐसे 3 मौके जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दिया स्लेजिंग का मुंह तोड़ जवाब

घरेलू मैदान में होंगे यह मैच

team india

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आएगी। जो कार्यक्रम निश्चित किया गया है। उसमें पहला मैच T20 का 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा और इसी का ही तीसरा T20 मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

जल्द ही आमने-सामने होंगी दोनों देश

हालिया समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। हालाकिं जिंबाब्वे के खिलाफ घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज खेली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अब ऐसी स्थिति में T20 क्रिकेट को फिर से शुरू करके ऑस्ट्रेलिया द्वारा T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की दशा में एक कदम बढ़ा चुकी है।

आपको बता रहे हैं कि टीम इंडिया के खिलाफ खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को घरेलू मैदानों पर भी कुछ सीरीज खेलनी है और ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने मैदान पर दो T20 सीरीज खेलने के बाद वर्ल्ड कप के मैदान पर उतरेगी। अब ऐसे में भारतीय दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन देखने लायक होगा और यहीं से हार जीत का थोड़ा सा अंदाजा जाएगा। इसके अतिरिक्त के दौरान हर हर किसी के अंदर काफी ज्यादा उत्सुकता है।

Read More : क्रिकेट में नहीं चला इन 3 इंटरनेशनल खिलाड़ियों के नाम का सिक्का मज़बूरी में अपना पेट पालने के लिए बस ड्राइवर