IND vs AUS: रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में कुछ इस तरह की हो सकती है प्लेइंग इलेवन
IND vs AUS: रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में कुछ इस तरह की हो सकती है प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा हालांकि दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस सीरीज में दोनों ही टीमें 2022 T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन को पूरी तरह से तैयार करेंगे। आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्रकार की हो सकती है।

Read More: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इंजरी के कारण ये खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

केएल राहुल के साथ रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में T20 में भारत के लिए केरल राहुल और और कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। हालांकि केएल राहुल भले ही इन इंजरी के बाद अपनी पुरानी लय में वापसी नहीं कर पाए हो। लेकिन यह बात सभी जानते हैं कि वह इस फॉर्मेट के चैम्पियन यानी की बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं और अकेले के दम पर टीम इंडिया को मैच जीतने का दम भी रखते हैं हालांकि इसके बाद एशिया कप 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली नंबर 3 पर खेलते हुए आपको नज़र आएंगे।

प्लेइंग इलेवन में शायद ही पंत को मिले मौका

pant

हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस कार्तिक को यकीनन मौका देगी। ऐसे में पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सकता है। चार नंबर पर आपको सूर्यकुमार यादव पांच नंबर पर आपको टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और नंबर 6 पर आपको फिनिशर की भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक खेलते हुए दिखाई देंगे।

गेंदबाज़ी में दिखाई देगी तीन की तिकड़ी

हालांकि इसके बाद नंबर 7 पर आपको इस पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल के मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जडेजा की चोट की वजह से वह इस सीरीज से बाहर है और फिर 2022 T20 वर्ल्ड कप मैच ही वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में उनकी जगह अक्षर को मौका मिलने की पूरी पूरी संभावनाएं जताई जा रही है हालांकि तेज गेंदबाजी में आपको हर्षल पटेल भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी का फौलादी प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

एक नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.

Read More : Ind Vs WI: ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का ख़िताब अपने नाम करने के बाद अर्शदीप सिंह ने द्रविड़ को दिया सारा श्रेय, कही ये बड़ी बातें