भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 मार्च से 5 मार्च तक इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन महान दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इतना ही नहीं जहां भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे है।
अश्विन तोड़ेंगे कपिल देव का रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन अगर तीसरे टेस्ट मुकाबले में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं वह बहुत ही आसानी से पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के 687 इंटरनेशनल विकेट के रिकार्ड को तोड़ देंगे भारत के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन जाएंगे। इतना ही नहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा 956 विकेट अनिललिए हैं
वहीं दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम आता है। जिन्होंने 711 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं हालांकि अश्विन इंदौर टेस्ट में अगर दो विकेट ले लेते हैं। तो वह भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
1. अनिल कुंबले – 956 विकेट
2. हरभजन सिंह – 711 विकेट
3. कपिल देव – 687 विकेट
4. रविचंद्रन अश्विन – 686 विकेट
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
1-मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800 टेस्ट विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708 टेस्ट विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 685 टेस्ट विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत) – 619 टेस्ट विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 576 टेस्ट विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 563 टेस्ट विकेट
7. कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) – 519 टेस्ट विकेट
8. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 468 टेस्ट विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 463 टेस्ट विकेट
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी
1-अनिल कुंबले – 619 टेस्ट विकेट
2. रविचंद्रन अश्विन – 463 टेस्ट विकेट
3. कपिल देव – 434 टेस्ट विकेट
4. हरभजन सिंह – 417 टेस्ट विकेट
Read More : रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनेगा भारत का अगला वनडे कप्तान, दिखाई देती है धोनी की झलक