रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनेगा भारत का अगला वनडे कप्तान, दिखाई देती है धोनी की झलक
रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनेगा भारत का अगला वनडे कप्तान, दिखाई देती है धोनी की झलक

भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है। भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। जहां टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए 2 -0 से ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा हुआ है। वही चारों तरफ हर कोई रोहित शर्मा की कप्तानी की भी जमकर प्रशंसा हो रही है लेकिन इन सबके बीच रोहित शर्मा की उम्र को देखते हुए उनकी कप्तानी एक सबसे बड़ा सवाल बनी हुई है। दरअसल भारत को इस साल एक नहीं बल्कि 2 बड़े टूर्नामेंट खेल रहे हैं। जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप भी शामिल है।

Read More : क्या टी20 वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया ? भारतीय टीम ने की ये बड़ी गलती

ये खिलाड़ी बनेगा टीम का अगला वनडे कप्तान

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हैं। जिनको इंटरनेशनल में टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा 35 के पूरे हो जाएंगे। जिसकी वजह से उन पर कप्तानी छोड़ने का दबाव बन सकता है। ऐसे में हार्दिक पांड्या इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं।जो पूरी तरीके से कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं।

खिलाड़ी की कप्तानी में दिखती है धोनी की झलक

दरअसल हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की झलक भी देखने को मिलती है। हार्दिक के अंदर कप्तान बनने के वह सारे गुण मौजूद हैं। जो एक बेहतरीन कप्तान में होने चाहिए हार्दिक एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। जो अपने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी से भी धमाल मचाते हैं। इतना ही नहीं वह 140 प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का टैलेंट भी रखते हैं। फील्डिंग में भी हार्दिक पांड्या का कोई सानी नहीं है।

कप्तान बनने के हैं प्रबल दावेदार

हार्दिक के अंदर एक बहुत ही खास काबिलियत है कि जब वह मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं तो बहुत सही संयम से अपने बल्ले का इस्तेमाल करते हैं। हार्दिक इस विश्वास के साथ बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरते हैं कि वह मुकाबले को जिताने कदम रख सके। उतना ही नहीं हार्दिक पास वह हर काबिलियत मौजूद है। जो भारतीय टीम का कप्तान बनने के लिए जरूरी है। केएल राहुल ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को पहले कप्तानी का दावेदार माना गया था। लेकिन अब हार्दिक कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

Read More : IND VS NZ: हार्दिक पांड्या के गलत फैसले ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीता मुकाबला