IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने WTC फाइनल में अपनी जगह को किया और मजबूत, ये 3 टीमों को रेस से दिखाया बाहर का रास्ता
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने WTC फाइनल में अपनी जगह को किया और मजबूत, ये 3 टीमों को रेस से दिखाया बाहर का रास्ता

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों के साथ जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह पर एक कदम और बढ़ा दिया है । वहीं भारत कि इस जीत के बाद कैसी है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल चलिए बताते हैं।

Read More : इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा बीसीसीआई से जल्दी प्रमोशन, टीम इंडिया में करोड़ो में बढ़ सकती है सैलरी

132 रनों से जीती भारतीय टीम

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को दिन में तारे दिखा दिए। 132 रन और पारी में जीत दर्ज करके भारत ने सीरीज पर 1-0 से अपना कब्जा जमाया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई के मान सम्मान को ठेस पहुंचा दी है। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ 177 रनों पर ही ऑस्ट्रेलिया की टीम बिखर गई।

जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में रोहित शर्मा रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल की शानदार पारी के दम पर 400 रन बोर्ड पर टांग दिए और 223 रनों की बढ़त बना ली जिसके जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 51 रन ही बना पाई और भारत को 132 रनों के साथ शानदार जीत मिली।

पॉइंट टेबल पर हुई भारतीय टीम की मजबूती स्थिति

वहीं अगर बात करें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल की ऑस्ट्रेलिया और भारत फाइनल की रेस में पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम का परसेंट पॉइंट में और ज्यादा बढ़ गया है। मुकाबले में पहले 58 पॉइंट्स वाली टीम इंडिया 61.67 रन पर आकर पहुंच गई है हालांकि ऑस्ट्रेलिया अभी भी 70.83 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है।

जिससे यह बात तो साफ हो चुकी है कि इन दोनों टीमों के बीच ही फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।हालांकि अभी भी भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम तीन में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज करनी है। इसके अलावा पिछली बार की चैंपियन रही न्यूजीलैंड और पाकिस्तान बांग्लादेश की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं।

Read More : दिनेश कार्तिक और मार्क वॉ के बीच लाइव कमेंट्री में हुई तीखी बहस बाजी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो