GT VS MI : प्लेयर ऑफ द मैच बने अभिनव मनोहर ने दिया बयान , कहा- "इस टीम के लिए खेलना सौभाग्य की बात..."
GT VS MI : प्लेयर ऑफ द मैच बने अभिनव मनोहर ने दिया बयान , कहा- "इस टीम के लिए खेलना सौभाग्य की बात..."

GT VS MI : आईपीएल 2023 का 35 वा मुकाबला गुजरात और मुंबई के बीच में खेला गया। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम यानी कि गुजरात में मुंबई के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए गिल ने इस मुकाबले में जा धुआंधार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया तो वही उनकी बेहतरीन पारी के दम पर गुजरात की टीम ने मुंबई के 208 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा करने में नाकामयाब रही और गुजरात में मुंबई को 35 रनों से करारी शिकस्त दी।

Read More : आईपीएल 2023 के लिए ये तीन ओपनिंग कोम्बिनेशन मैदान में उतार सकती है राजस्थान रॉयल्स

अभिनव मनोहर को मिला MOM का पुरस्कार

“इस फ्रेंचाइजी में होना सौभाग्य की बात है। हम यहां नेट सत्र में जब तक चाहें बल्लेबाजी कर सकते हैं। मैं बहुत अभ्यास करता हूं और इसकी वजह से मुझमें बहुत आत्मविश्वास है। वह भुगतान कर रहा है। मुझे गेंदबाजी को अच्छी तरह से टाइम करने का हुनर ​​मिला है और मैं छोटी उम्र से ही ऐसा कर रहा हूं,

इस स्तर पर ऐसा करना एक सपने जैसा लगता है। यह खेल मैं स्थिति के कारण पहली गेंद से जाना शुरू नहीं कर सका, लेकिन मेरी नज़र में आना और अपना खेल खेलना अच्छा था।”

मैच का पूरा हाल

गुजरात जॉइंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 208 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। निर्धारित 20 ओवर में गुजरात की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए आईपीएल के इतिहास में गुजरात का सबसे बड़ा स्कूल है इससे पहले कोलकाता के खिलाफ इसी सीजन में 200 रनों का स्कोर बनाया था। आपको बता दें कि गुजरात के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 4 रन तो वही गिल ने 56 रनों की पारी खेली

हार्दिक पांड्या ने 13 रन विजय शंकर ने 19 रन तो वही डेविड मिलर ने 40 रन अभिनव ने 42 राहुल तेवतिया ने वही राशिद खान 2 रन बनाकर नाबाद रहे। बात अगर मुंबई की तरफ से गेंदबाजों की करें तो अर्जुन तेंदुलकर रैली को एक-एक विकेट हासिल हुआ तो वही पीयूष चावला ने 2 विकेट लेने का काम किया

208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी ज्यादा खराब थी। टीम के कप्तान यानी कि रोहित शर्मा 2 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे तो वह ईशान किशन 13 रन बनाकर आउट हो गए /टीम के लिए कैमरून ने 33 रनों की पारी खेली वही तिलक वर्मा ने 2 रन सूर्यकुमार यादव ने 23 रन वहीं मुंबई के लिए टीम डेविड अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

टीम के लिए निहाल वाधवा 40 चावला ने 18  रन बनाने का काम किया अर्जुन तेंदुलकर ने 13  रन जैसन ने 3 रन बनाएं। वहीं अगर बाद गुजरात की तरफ से गेंदबाजों की करें तो हार्दिक पांड्या को एक विकेट राशिद खान को दो विकेट नूर अहमद ने सबसे ज्यादा यानी कि 3 विकेट लेने का काम किया है

Reasd More : GT vs MI: गुजरात के गेंदबाजों के आगे मुंबई ने टेके घुटने, जीटी ने 55 रनों से मुंबई को चटाई धूल