इंग्लैंड के इस घातक ऑलराउंडर का हुआ एक्सीडेंट, आनन-फानन में कराया गया अस्पताल में भर्ती
इंग्लैंड के इस घातक ऑलराउंडर का हुआ एक्सीडेंट, आनन-फानन में कराया गया अस्पताल में भर्ती

32 साल की उम्र में ही सन्यास लेने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ एक टेलीविजन शो टॉप गियर के दौरान बुरी तरीके से घायल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 45 साल के खिलाड़ी का अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि उनकी चोट कितनी ज्यादा गंभीर है और वह वह कब तक स्वस्थ हो पाएंगे।

Read More : शर्मनाक हादसा, मुल्तान में इंग्लैंड टीम के होटल के बाहर चली गोलियां, रद्द हो सकता था दूसरा टेस्ट

बीबीसी ने जारी किया बयान

दरअसल बीबीसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि

“फ्रेडी आज सुबह टॉप गियर परीक्षण ट्रैक पर एक दुर्घटना में घायल हो गए हैं। मेडिकल टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हम आने वाले समय में अधिक जानकारी की पुष्टि करेंगे।”

एंड्रयू फ्लिंटॉफ के घायल होने के बाद टली शूटिंग

खिलाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद फिलहाल टॉप गियर की शूटिंग को टाल दिया गया है एक सूत्र ने द सन को बताया है कि

“शूटिंग के लिए भी सभी सामान्य स्वास्थ्य और सुरक्षा उपाय किए गए थे। फ्रेडी को थोड़ी ही देर बाद एयर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। शूटिंग अभी के लिए टाल दी गई है। सभी उम्मीद कर रहे हैं कि फ्रेडी ठीक हो रहे हैं।”

साल 2009 में लिया था क्रिकेट से संन्यास

इस खिलाड़ी ने साल 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी बता दें कि साल 2007 T20 वर्ल्ड कप में 20 खिलाड़ी ने अपने खेल का प्रदर्शन किया था। फ्लींटॉफ ने 3 आईपीएल मैच भी खेले हैं। इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 226 विकेट के साथ 3845 रन भी बनाए हैं। इतना ही नहीं 141 वनडे खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 169 विकेट 3394 रन भी बनाए हैं।

Read More : T20 World Cup: इन 3 खिलाड़ियों से भारत को मिल सकती है फाइनल में एंट्री, इंग्लैंड को दे देंगे मात