T20 World Cup
T20 World Cup

अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले से रोहित शर्मा की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम अपनी विस्फोटक लय में नजर आई है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते कुछ समय बाद भारतीय टीम सेमी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

टीम इंडिया को फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए इंग्लैंड के साथ जीतना होगा। 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में T20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा फाइनल मैच खेला जाएगा, जोकि भारत और इंग्लैंड के बीच होगा। पिछले साल विश्व कप के दौरान बेहद शर्मनाक प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अवश्य हासिल करना चाहेगी।

सिचुएशन को देखते हुए टीम के खिलाड़ियों के कंधों पर बहुत अधिक बोझ रहने वाला है। वही भारतीय टीम में ऐसे 3 खिलाड़ी शामिल है, जो इंग्लैंड के खिलाफ तुरूप के इक्के का काम करेंगे। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते यह खिलाड़ी भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने का दमखम रखते हैं तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में।

अर्शदीप सिंह

अपने क्रिकेट करियर का पहला T20 वर्ल्ड कप खेल रहे भारतीय टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। साल 2022 में पदार्पण करने वाला यह तेज गेंदबाज भारतीय टीम के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहा है। वहीं T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान अपनी रफ्तार भरी गेंदों से अर्शदीप सिंह द्वारा विरोधी टीमों पर कहर भरपाते नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के लिए वह कई मुकाबले जीत चुकी हैं।

इस साल वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में उनके द्वारा अंतिम ओवर में मैच का रुख बदला गया, और टीम को जिताने का काम भी किया गया।

अनुभवी गेंदबाजों के टीम में मौजूद होने के बाद भी युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह प्रमुख गेंदबाजों में शामिल है। उनके द्वारा पांच मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट चटकाए गए। अर्शदीप सिंह के बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा सकता है, कि भारतीय टीम को फाइनल मैच का टिकट दिलाने में उनकी विशेष भूमिका रहेगी।

हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2022 से अपनी वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या ने फिर पीछे पलटकर कभी नहीं देखा। कमबैक के बाद हार्दिक पांडया द्वारा अपने बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम में अपना भरपूर योगदान निभाया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कई मुकाबले जीते गए। इन्हीं कारणों के चलते सेमीफाइनल मैच के दौरान हार्दिक टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

वहीं भारतीय टीम द्वारा T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेली गई थी। जिसमें हार्दिक द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। सीरीज के तीन टी-20 मुकाबलों के दौरान हार्दिक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल करने में भी कामयाब रहे। सिचुएशन को देखते हुए कहा जा सकता है, कि हार्दिक एक बार फिर से इंग्लैंड की टीम पर काल बनकर भर सकते हैं।

केएल राहुल

केएल राहुल के लिए T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी साबित नहीं हुई। उनके द्वारा टीम के लिए बैक टू बैक बेहद खराब प्रदर्शन किए जा रहे थे। जिस कारण राहुल को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा था। यहां तक कि फैंस के द्वारा उन्हें ड्रॉप करने की मांग भी की जा रही थी। लेकिन फिर भी राहुल ने धैर्य रखते हुए अपने प्रदर्शन पर पूरा ध्यान दिया, जिसके चलते उनके द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ कमबैक किया गया, और अर्धशतकीय पारियां खेली गई।

उनके द्वारा जिंबाब्वे के खिलाफ आतिशी अर्धशतकीय पारियां खेल टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान निभाया गया। इसके साथ ही केएल राहुल टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ भी अच्छी साझेदारी करते नजर आए। फैंस द्वारा उम्मीद जताई जा रही है, कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने का रास्ता तय कर सकते हैं।

Read Also:-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे सफल 2 एशियाई कप्तान, जो माने जाते हैं काफी तेज