इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अचानक से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से की संन्यास की घोषणा , 17 छक्के ठोक बनाया था विश्व रिकॉर्ड
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अचानक से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से की संन्यास की घोषणा , 17 छक्के ठोक बनाया था विश्व रिकॉर्ड

इंग्लैंड के कप्तान ने अचानक से ही संन्यास का ऐलान कर अपने फैंस को तगड़ा झटका दिया है। इस खिलाड़ी ने बतौर कप्तान अपनी टीम के लिए वह काम किया है। जो आज तक कोई भी इंग्लिश खिलाड़ी नहीं कर पाया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और वनडे वर्ल्ड कप विजेता रहे चुके खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में से सन्यास का फैसला किया है कौन है यह खिलाड़ी चलिए बताते हैं।

Read More : इंग्लैंड के इन 3 खिलाडियों की IPL 2023 की नीलामी में होगी सबसे अधिक कीमत

इयोन मोर्गन ने किया संन्यास का ऐलान

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान योन मोरगन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। आपको बता दें कि उन्होंने सोमवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया। 28 जून साल 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहने वाले इस खिलाड़ी ने पूरी तरीके से क्रिकेट पर विराम लगा दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने कुछ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी है।

इयोन मोर्गन की कप्तानी में टीम बनी वनडे चैंपियन

बता दें इस खिलाड़ी को साल 2014 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था। वही मॉर्गेन की कप्तानी में इंग्लैंड ने साल 2016 T20 वर्ल्ड कप विजेता का खिताब जीता था। फिर 2019 में इंग्लैंड वनडे की चैंपियन बनी। इतना ही नहीं जब वह कप्तान थे तब इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2017 और 2020 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल तक भी पहुंची थी

खिलाड़ी का क्रिकेट करियर

आयरलैंड देश के मूल निवासी इयोन मोर्गन इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला करते थे वह आपने धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। वह अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से किसी भी विपक्षी टीम के गेंदबाजों को न सिर्फ परेशान करने का दम रखते थे। बल्कि उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सिर्फ टी20 और वनडे प्रारूप ही खेला है। इस दौरान उन्होंने 115 मैचों में 136.6 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 2458 रन बनाए हैं।

वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 14 अर्धशतक पारी भी देखने को मिली है बात अगर वनडे मुकाबलों की करें तो उन्होंने 248 मैच खेलते हुए 330 पारियों में 39.0 एक की शानदार औसत के साथ 7701 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 47 अर्धशतक भी लगाए हैं।

Read More : शर्मनाक हादसा, मुल्तान में इंग्लैंड टीम के होटल के बाहर चली गोलियां, रद्द हो सकता था दूसरा टेस्ट