यूपी के लिए आखिरी दम तक लड़ने के बाद भी ताहिला नहीं दिला पाई टीम को जीत, दिल्ली कैपिटल्स ने जीता लीग का दूसरा मुकाबला
यूपी के लिए आखिरी दम तक लड़ने के बाद भी ताहिला नहीं दिला पाई टीम को जीत, दिल्ली कैपिटल्स ने जीता लीग का दूसरा मुकाबला

महिला प्रीमियर लीग का पांचवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है । दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है और लगातार दूसरी जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। जहां यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फसला किया तो दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित ओवर खेलते हुए यूपी के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा है जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब साबित हुई और दिल्ली कैपिटल्स को दूसरी जीत नसीब हुई है।

Read More : RCB W vs MI W : मुंबई ने दी आरसीबी को तगड़ी पटखनी, 9 विकेट से जीता लीग का दूसरा मुकाबला

दिल्ली ने यूपी के सामने रखा 212 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी थी। लेकिन बाद में शेफाली वर्मा और कप्तान लेनिंग ने अपने गियर बदले दोनों ने पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाते हुए बड़े-बड़े शॉट्स लगाए। जिसकी वजह से दिल्ली ने शुरूआती 6 ओवर में 62 रन खट्टे कर दिए थे जहां शेफाली वर्मा ने 14 गेंदों पर 17 रन बनाए तो वही कप्तान ने दिल्ली को एक मजबूत शुरुआत दी।

बता दें कि खिलाड़ी ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली वहीं टीम की तीसरी खिलाड़ी कैप्सी ने 12 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली। कैप्सी के आउट होने के बाद जेमिमा और जैन जॉनसन के बीच शानदार साझेदारी हुई तो उन्होंने 34 गेंदों पर 67 रन जोड़ने का काम किया और अपनी टीम के लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर 211 रनों पर टिका दिया।

जेमिमा ने 22 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली और जॉनसन ने 20 गेंदों पर 42 रन की पारी खेलकर नाबाद रही।

दिल्ली से हारी यूपी की टीम

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला यूपी की टीम के लिए गलत साबित हुआ 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी यूपी की टीम को एक अच्छी शुरुआत मिली। जहां यूपी ने पहले ओवर में 9 रन बनाने का काम किया तो वहीं कप्तान एलिस हीली ने 17 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। श्वेता सहरावत ने 6 गेंदों पर 1 रन तो वही किरण ने 2 गेंदों पर 2 रन बनाने का काम किया दीप्ति शर्मा ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए तो वही देविका ने 23 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ताहिला ने बनाने का काम किया। बता दें खिलाड़ी ने 90

Read More : WPL: पुणे के अनाथालय की ‘लैला’ बनी ‘यूपी वॉरियर्स’ की मेंटर, जानिए कौन है ये महिला