MI VS GG : मंगलवार के दिन आमने-सामने होंगी मुंबई और गुजरात, जानें कहा किस जगह खेला जाएगा ये मुकाबला
MI VS GG : मंगलवार के दिन आमने-सामने होंगी मुंबई और गुजरात, जानें कहा किस जगह खेला जाएगा ये मुकाबला

MI VS GG : मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जॉइंट्स के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक तरफ मुंबई की टीम एक और जीत हासिल करके लीग में अपनी बढ़त बनाएगी तो वही गुजरात की टीम की कमान बेथ मूनी के हाथों में हैं। क्या होगी दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसा होगा पिच का मिजाज जानते हैं पूरी डिटेल

Read More : WPL GG VS MI : मुंबई इंडियंस की शानदार जीत को देख ख़ुशी से झूम उठी टीम की मालकिन नीता अंबानी, इस बल्लेबाज को दिया जीत का श्रेय

पिच रिपोर्ट

बात अगर पिच की करें तो यह मुंबई के समुद्र किनारे स्थित है। जिससे इस मैदान पर काफी प्रभाव पड़ता है इस मैदान पर हमें मार्च-अप्रैल और महीनों में तेज गर्मी और उमस देखने को मिलती है। बता दें कि यहां की पिच लाल मिट्टी की बनी हुई है जिस वजह से अधिक उछाल देखने को मिलता है इस मैदान पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है।

वेदर रिपोर्ट

ब्रेबॉन क्रिकेट स्टेडियम के मौसम के बारे में करें तो 14 मार्च को गर्मी रहने वाली है। तापमान 26 डिग्री से 37 डिग्री तक रहने वाला है मैच में बारिश होने की संभावना दूर-दूर तक नहीं है। इसका मतलब है कि विमिंस प्रीमियर लीग के इस मुकाबले में किसी भी प्रकार की कोई भी रुकावट नहीं आएगी।

संभावित प्लेइंग 11

यास्तिका भाटिया (wk), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक

सबभिनेनी मेघना, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम, सुषमा वर्मा (wk), दयालन हेमलता, स्नेह राणा (c), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर

Read More : UPW vs MI : यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होगी अगली भिड़ंत, जानिए क्या है दोनों की प्लेइंग 11