CSK VS KKR : रहाणे के तूफानी पारी के आगे केकेआर ने टेके घुटने , CSK ने कोलकाता को 49 रन से घर में चटाई धूल
CSK VS KKR : रहाणे के तूफानी पारी के आगे केकेआर ने टेके घुटने , CSK ने कोलकाता को 49 रन से घर में चटाई धूल

CSK VS KKR : आईपीएल का आज 33 वां मुकाबला चार बार की चैंपियन सीएसके और दो बार की चैंपियन रह चुकी केकेआर के बीच में खेला गया यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ। जहां चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर केकेआर को जीतने के लिए 236 रनों का लक्ष्य दिया हालांकि इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी केकेआर की टीम इस स्कोर को हासिल करने में नाकामयाब रही है और चेन्नई ने एक और जीत को अपने नाम किया।

Read More : CSK VS MI : “मुझे टेस्ट मैच खेलना है”, आईपीएल 2023 में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर भावुक हुए अजिंक्य रहाणे, भारतीय टीम ने वापसी पर कही बड़ी बात

चेन्नई ने कोलकाता को दिया बड़ा लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए चने की शुरुआत काफी ज्यादा अच्छी हुई। बता दें कि जहां टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 35 रन बनाए तो वही डेमोन कौन बे ने 56 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके लिए शिवम दुबे ने अर्धशतक लगाया। तो वही जडेजा 18 रन बनाने में कामयाब हुए टीम के लिए धोनी 2 रनों पर नाबाद तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा यानी के 29 गेंदों पर 71 रनों की नाबाद पारी खेली। वही अगर बात करें केकेआर के गेंदबाजों की तो टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती ने एक कुलवंत ने दो विकेट तो वही सुरेश शर्मा भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

चेन्नई से हारी केकेआर की टीम

235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत काफी जगह खराब थी। टीम के सलामी बल्लेबाज 1 रन तो वही दूसरे यानी कि सुनील नरेन अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे टीम के लिए वेंकटेश ने 20 रन तो वहीं कप्तान में है 27 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। टीम के लिए जेसन रॉय ने 61 रनों की पारी खेली तो वही आंद्रे रसैल 9 रन डेविड 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। बता दें कि टीम के लिए रिंकू सिंह एक अच्छी पारी खेलने का काम किया और टीम की लाज बचाते हुए 53 रन बनाए वही उमेश यादव 4 रन बनाने में कामयाब हुए

Read More : MI VS KKR : मुंबई के होम ग्राउंड में आमने सामने होंगी मुंबई इंडियंस और केकेआर टीम, जानिए कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज