CSK VS GT : "बल्लेबाजी पर दे रहा हूं खासा ध्यान..." राशिद खान को मिला MOM का ख़िताब
CSK VS GT : "बल्लेबाजी पर दे रहा हूं खासा ध्यान..." राशिद खान को मिला MOM का ख़िताब

CSK VS GT : धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात ने आईपीएल के 16 सीजन में जीत के साथ आगाज किया है। वही चार बार की चैंपियन रह चुकी सीएसके को 5 विकेट से करारी हार दी है। यह गुजरात के सीएसके के खिलाफ इस लीग में तीसरी जीते गुजरात का दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 3-0 हो गया है। वही गुजरात के हाथ और लीग का पहला मुकाबला हारने के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा बयान दिया है क्या कहा है आइए बताते हैं।

Read More : सीएसके के इस खिलाड़ी ने MS Dhoni को कहा ‘बिग डॉग’, सोशल मीडिया पर मचा तगड़ा बवाल

राशिद खान को मिला MOM का ख़िताब

“इस अहम मैन ऑफ द मैच को पाकर बहुत खुश हूं। बाकी प्रतियोगिता के लिए मुझे बहुत ऊर्जा देगा। मैं तीनों प्रारूपों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं और अभ्यास सत्र में यह सब देता हूं। बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने की योजना कठिन है, लेकिन विचार इसे चुस्त रखने का था और मैं अपने दिमाग में जानता था कि अगर मैं इसे सरल रखता हूं और दो विकेट हासिल करता हूं,:

कोचिंग स्टाफ और कप्तान हार्दिक द्वारा मुझ पर दिया

खिलाड़ी ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

” तो हम खेल में वापस आ जाएंगे। मुझे पता था कि अगर मैंने इसे सरल रखा तो हमें परिणाम मिलेंगे। (बल्लेबाजी में सुधार पर) यह सब उस समय के लिए धन्यवाद है जो हम नेट्स में बिताते हैं, और कोचिंग स्टाफ और कप्तान हार्दिक द्वारा मुझ पर दिया गया विश्वास है। मैं काफी बल्लेबाजी कर रहा हूं और परिणाम देखने को हैं।”

मैच का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा है। मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे तो वही टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड अपना शतक पूरा करने से चूक गए। बता दें कि खिलाड़ी ने 50 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली

वही टीम के लिए मोईन अली ने 17 गेंदों पर 23 रन बनाया बेन स्टोक्स ने 6 गेंदों पर 7 रन शिवम दुबे ने 18 गेंदों पर 19 रन बनाने का काम किया तो वही जडेजा दो गेंदों पर 1 रन धोनी 7 गेंदों पर 14 रनों की नाबाद पारी खेली। वही बात अगर गुजरात के गेंदबाजों की की जाए तो गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने दो विकेट राशिद खान ने दो विकेट अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लेने का काम किया।

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी गुजरात की टीम को एक अच्छी शुरुआत मिली। टीम के लिए जहां सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 16 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली तो वही टीम के लिए बी साइ सुंदरम ने 17 गेंदों पर 22 रन बनाने का काम किया टीम के लिए शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली टीम के लिए खिलाड़ी ने 36 गेंदों पर 63 रन बनाएं। वहीं टीम के कप्तान हार्दिक ने 11 गेंदों पर 8 रन बनाएं हैं। टीम के लिए विजय शंकर ने 21 गेंदों पर 27 रन बनाएं।

Read More : “प्रिंस और सुपर किंग की मुलाकात” IPL 2023 से पहले गांगुली से मिले धोनी, सीएसके ने शेयर की खास तस्वीर