चेतन शर्मा के घर में हाजिरी लगाने आते हार्दिक पांड्या, स्टिंग ओपरेशन में हुआ हैरान करने वाला खुलासा
चेतन शर्मा के घर में हाजिरी लगाने आते हार्दिक पांड्या, स्टिंग ओपरेशन में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के साथ वी न्यूज़ ने स्टिंग ऑपरेशन किया है। सिलेक्टर के चेयरमैन चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या खुलकर बात की है। ज़ी न्यूज़ पर कई सारे ऐसे बड़े-बड़े बयान दे डाले हैं। जो इस समय सबको हैरान कर रहे हैं उन्होंने खुलासा करते हुए बताया है कि किस तरीके से रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या तक टीम के सभी खिलाड़ियों पर आंख बंद करके विश्वास करते हैं।

Read More : T20 वर्ल्डकप 2024 के सवाल पर में विराट और रोहित का नाम सुनकर जमकर गरजे चेतन शर्मा, दिया ये चौंकाने वाला जवाब

हार्दिक पांड्या पर चेतन शर्मा का बड़ा बयान

चेतन शर्मा ने न्यूज़ चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद हार्दिक पांड्या को लेकर के बड़ा बयान दिया उन्होंने बताया कि

‘कुछ मौजूदा क्रिकेटर्स हैं, जिनको मुझसे बात करनी है वो आते रहते हैं। जैसे हार्दिक आया हुआ था। हार्दिक यही लेटा हुआ था। अभी दीपक हुड्डा आया था। अभी उमेश यादव उस दिन मुझे मिलने आया। वो देखो क्या होता है उनको बात करनी है चेयरमैन से। तीनों को अपने भविष्य की चिंता होती है। हार्दिक को आगे की बातचीत करनी है। जो मेरे घर में बात हो सकती है वो कहीं नहीं हो सकती। हार्दिक उस दिन दिल्ली में लैंड किया। मुझे फोन किया कि सर कहां हो। मैंने कहा घर पर हूं। रात को ही आया था।’

रोहित शर्मा पर भी कहीं बड़ी बात

चेतन शर्मा यहीं नहीं रुके टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में भी उन्होंने बातचीत की और इस स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा करते हुए कहा कि

‘देखो वो क्या होता है कि पब्लिक के लिए जैसे सेलेक्टर्स होते हैं। सेलेक्टर्स बहुत मेन रोल प्ले करते हैं. सेलेक्टर्स के साथ टच में रहते हैं। जैसे रोहित शर्मा मेरे से आज सुबह आधा घंटा बात कर रहा था, तो डिपेंड करता है कि कौन सा सेलेक्टर बैठा है। मैं अलग किस्म का इंसान हूं। मेरे साथ सभी, जो मेरे से रोहित ने बात की ना, वो इस कमरे के बाहर नहीं जाएगी। मेरा पेट बहुत स्ट्रांग है।’

स्टिंग ऑपरेशन में हुए एक के बाद एक कई खुलासे

दरअसल आपको बता दें कि चेतन शर्मा ने एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में काफी हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन में बताया है कि भारतीय खिलाड़ी हमेशा हमेशा 100% फिट नहीं होते हैं। बल्कि वह फिट होने के लिए नकली इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा चेतन शर्मा ने विराट कोहली और गांगुली को ले करके भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि विराट खुद को बोर्ड से भी बड़ा समझने लगे थे। इसलिए उन्हें टीम की कप्तानी से हटाया गया इसके अलावा उनका और गांगुली के बीच इगो का टकराव था।

Read More : रोहित की कप्तानी में चमकेगी इस खिलाड़ी की किस्मत, टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने किया था बुरी तरह इग्नोर